मॉडल स्टेट प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
खैरथल
स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में समुदाय में जागरूकता लाने के लिए चलाए जा रहे। विशेष कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ प्राचार्य डॉ.अंजू रानी ने बताया कि महाविद्यालय में सप्ताह में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिदिन प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा प्रशस्ति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया है। इस क्रम में महाविद्यालय के सौरभ, राखी, शिवानी, काजल, सपना प्रजापत, योगिता, तुषिता, राखी, युक्ता, नोवेश, रिंकी, कोमल, वर्षा, नताशा, काजल वर्मा, संजना आदि विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अनेक विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ मंच पर उपस्थित होकर पारितोषिक ग्रहण किया। इस दौरान प्राचार्य ने विभिन्न योजनाओं के महत्व जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम समन्वयक डॉ दीपक चंदवानी ने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को समाज में जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया।संकाय सदस्य डॉ शिवचरण चेडवाल, सरस्वती मीना, साक्षी जैन, राजवीर मीना, सौम्या बारेठ आदि सदस्यों का सहयोग प्रशंसनीय रहा उधर, गीता देवी डिग्री महाविद्यालय नांगल मौजिया खैरथल में भी राजस्थान सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलका, द्वितीय स्थान यश रोघा व तृतीय स्थान नीलम ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक राजीव कुमार, राजेन्द्र मीणा व आरती वर्मा रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आज अंतिम दिवस पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, हेम सिंह, सुनील कुमारी, वंदना व्यास, गुलशन सैनी, आजाद नैनावत व सपना उपस्थित रहे।