जाट समाज का जाट गौरव सम्मान समारोह सम्पन्न

जाट समाज का जाट गौरव सम्मान समारोह सम्पन्न

अलवर। जाट गौरव सम्मान सम्मारोह समिति एवं आदर्श जाट महासभा के संयुक्त तत्वाधान में जाट गौरव सम्मान समारोह अलवर के पल्लीवाल जैन धर्मशाला हसन खॉ मेवात नगर, अलवर में आयोजित किया गया।
समिति के महामंत्री सुरेश बिजारणिया ने बताया कि इस सम्मान समारोह में शहीदों की वीरांगनाओं, समाज के प्रशासनिक अधिकारियों, जाट समाज के अन्य विभूतियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि आदर्श जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शिवकरण जानू, रामगढ़ के भाजपा नेता सरदार सुखवन्त सिंह होगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति कोटकासिम प्रधान डॉ. विनोद कुमारी, गोविन्दगढ़ प्रधान रसनम चौधरी, सेवानिवृत कमाण्डर एम.आर. डागूर, राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष शेरसिंह चौधरी, जिला डिस्टिक एक्स सर्विसेज लीग अध्यक्ष कैप्टन रोहिताश चौधरी, युवा समाजसेवी धर्मेन्द्र चौधरी, न्यायपीठ बाल कल्याण समिति सदस्य सुरज्ञान सिंह जाट, आर्दश जाट महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरपंच श्रीभान सिंह रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तुहीराम चौधरी, जिलाध्यक्ष आदर्श जाट महासभा ने की।
सम्मान समारोह में देश के वरिष्ठ कवि श्री विरेन्द्र चौधरी, डॉ. जलसिंह चौधरी, कपूर चन्द कानूनगो, महताब चौधरी, डॉ. जगदीश चौधरी ने अपनी प्रस्तुतिया प्रस्तुत की।
सम्मान समारोह में पधारे अतिथियों का सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष रघुवीर चौधरी एवं जिला संगठन मंत्री राजा मानसिंह स्वागत किया।
इस अवसर पर 9जाट रेजिमेन्ट के शहीद भगवान सहाय निठारी की विरांगना चिडिया देवी, शहीद नायक पप्पू राम सोर्यचक्र विजेता की विरांगना शर्मिला देवी, शहीद मेजर टेकचन्द रानोठ की विरांगना सुमित्रा देवी, कारगिल शहीद कर्णसिंह रायपुर की विरांगना आशा देवी, शहीद रोशनलाल राजवाडा की विरांगना श्यो बाई का सम्मान किया गया। समाज की अन्य विभूतियों में राजा मानसिंह गुगरावर, धर्मवीर चौधरी, सूरजमल स्कूल बडोदा मेव, मानसिंह बसेडी, सूरज बाम्बोली, बहन पुष्पा खैरिया, पूर्णदादा हरसोली को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष शिवकरण जानू ने समाज की विरांगनाओं के साथ हर हाल में खडे होने का आश्वासन दिया। उन्होंने समाज को संगठित करने के लिये आदर्श जाट महासभा का आभार जताया। 
भाजपा नेता सुखवन्त सिंह ने जाट समाज को भारत की रीड बताया उन्होंने कहां कि जाट वीरो ने राष्ट्रीय की सुरक्षा में हमेशा बढ़चढ़ कर जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है। शहीदों की विरांगनाओं का सम्मान करके हम धन्य हो गये है।
जिलाध्यक्ष तुहीराम चौधरी ने शहीद विरांगनाओं और समाज के लिये हमेशा तत्परता के साथ हमेशा खडे होने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का जाट सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष रघुवीर चौधरी ने माला व शाफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। आदर्श जाट महासभा के प्रदेश सचिव रामप्रसाद अमिन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीभान सिंह सरपंच ने समाज के प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृतिचिन्ह भेट कर सम्मानित किया।