सांसद ने किया राजगढ़ -लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा

सांसद ने किया राजगढ़ -लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए की 65 लाख रू की घोषणा

अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी द्वारा राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्रामीण पंचायतों का दौरा किया गया।
इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण पंचायतों के विकास के लिए सांसद निधि से 65 लाख रू की घोषणा करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय जनकल्याणकारी योजनाओं को  प्रत्येक गांव व ढाणी तक पंहुचाने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उनका संत और राजनेता के रूप में जीवन सिर्फ मानव जीव सेवा के लिए है ,सेवा को सर्वोपरि भाव मानते हुए वह निरंतर जनहित के मुद्दों को उठाए हैं।
पानी की समस्या के विषय पर ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि
केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान सरकार को जल जीवन मिशन योजना के तहत करीब संपूर्ण प्रदेश के लिए 27 करोड़ का बजट दिया गया है ,लेकिन राजस्थान सरकार ने जनता के हितों पर कुठाराघात करते हुए उस बजट को नाम मात्र खर्च किया है, जिससे जनता को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अलवर जिले के लिए सर्वाधिक लगभग 2000 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है लेकिन सरकार ने टेंडर कार्यों को अटकाया हुआ है। जिससे जिले को उसके हिस्से का लाभ नहीं मिल पा रहा है, साथ ही योजना से जुड़े अनेकों कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी संबंध में ईडी को पत्र लिखा गया है।
उन्होंने कहा कि राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र भी वर्तमान में पेयजल की समस्या का शिकार हैं, जिससे माताओं- बहनों को घर से कई किलोमीटर दूर चलकर पानी लाना पड़ता है। कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण आज मासूम जनता को परेशान और लाचार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को जल्द ही अपनी जन विरोधी नीतियों का प्रतिफल मिलने वाला है, आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता का बड़ा परिवर्तन होगा और भाजपा शासन आने पर केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं को सीधा लाभ जनता को मिल सकेगा। उनके द्वारा राजगढ़ के लक्ष्मणगढ क्षेत्र के
रतावली(नांगल खानजादी), लक्ष्मणगढ़, मंजपता, हरसाना बिचगांव, नारनोल खुर्द, गोठड़ा, खेड़ा मंगलसिंह इत्यादि ग्रामीण पंचायतों का दौरा किया गया।