अच्छी पहल: मृत्युभोज त्यागा, 2 लाख की लागत से बनाया विद्यालय प्रवेश द्वार
जयपुर टाइम्स
नीमकाथाना। नयाबास में स्व श्री रामेश्वर लाल मीणा सेवानिवृत अध्यापक के गंगा पूजन के पुण्य अवसर पर उनके परिजन धर्मपत्नी तारावती देवी पुत्र कैलाश, वीरेन्द्र व सुनिल जेफ ने प्रगति सील विचारों को प्रकट करते हुए मृत्यु भोज प्रथा को समाप्त करते हुए शिक्षा और विकास की परम्परा को बढावा देते हुए दो लाख 51 हजार रुपये विद्यालय प्रवेश द्वार निर्माण के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयाबास और 21 हजार रूपये महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय नयाबास को शिक्षा विकास के लिए प्रदान किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविता मीणा, उप प्राचार्य राजवीर सिंह, नृसिह लाल शर्मा, शारीरिक शिक्षक झाबर मल मीणा, दामोदर प्रसाद, रामनिवास योगी एवं महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य समजीलाल काजला, सुभाष भास्कर उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने सम्पूर्ण परिवार का आभार प्रकट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर गांव के दर्जनों नागरिक मौजूद रहे।