जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में 1515 लाभार्थी लाभान्वित
जयपुर टाइम्स
नीमकाथाना। एसएनकेपी महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में 1515 किसानों और पशुपालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। कार्यक्रम में आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन मनीष अरोड़ा, जिला कलेक्टर शरद मेहरा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कृषि योजनाओं में लाभ
कृषि विभाग की योजनाओं में तारबंदी योजना के 130, पाइपलाइन योजना के 59, फॉर्म पौंड योजना के 32 और गोवर्धन जैविक योजना के 58 लाभार्थी लाभान्वित हुए। इसके साथ 396 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
पशुपालन और उद्यानिकी में लाभ
उद्यान विभाग की सोलर योजना, प्याज भंडारण और फवारा योजनाओं में 835 लाभार्थियों को लाभ मिला। गोपाल क्रेडिट कार्ड के तहत स्नेहलता और छीतरमल को एक-एक लाख रुपये स्वीकृत हुए।
प्रगतिशील किसानों के अनुभव साझा
कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव साझा किए। ख्यालीराम जाट ने जैविक खेती से हुए फायदे बताए और अन्य किसानों को जैविक खेती अपनाने की सलाह दी। कृषक देवीसहाय ने तारबंदी योजना से आवारा पशुओं की समस्या का समाधान बताया।
जिला प्रशासन की अपील
जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने सभी किसानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और अन्य किसानों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।