आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग युवाओं ने एसडीएम को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग युवाओं ने एसडीएम को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन


खेतड़ी। करौली में आदिवासी बालिका से साथ हुई दरिंदगी के मामले में मंगलवार को युवाओं ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की गई। एसडीएम सविता शर्मा को दिए ज्ञापन में बताया कि 9 मई को करौली जिले में एक आदिवासी मूक बधिर नाबालिग लड़की के साथ अज्ञात दरिंदों ने दुष्कर्म किया। इसके बाद केमिकल का उपयोग कर प्राइवेट पार्ट भी जला दिया था। जिसके कारण इलाज के दौरान घटना के 11 दिन बाद बालिका की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस दौरान पीड़ित बालिका ने विशेषज्ञ टीम के सहयोग से आरोपी की पहचान भी की थी। इसके बावजूद भी पुलिस व राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके अलावा वारदात के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं पीड़िता के परिजनों को धमकाकर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके बाद परिजनों की ओर से उचित न्याय की मांग को लेकर जयपुर में धरना प्रदर्शन भी किया गया था। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मामले को गंभीरता से लेते हुए वारदात के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए तथा पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिया जाए। यदि सरकार ने मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई तो आदिवासी समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगा। इस मौके पर मनीष कुमार, जगमोहन, मुकेश बनेटीवाला, ओमप्रकाश मीणा, विजेश मेहरड़ा, अशोक बबेरवाल, ओमप्रकाश, चंद्रजीत, मोहनलाल सेन, अमित कुमार, रमेश, शिवकुमार सैनी, विनोद कुमार, तेजपाल, राजेश कुमार, विशाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।