इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजनाः 'लाभार्थी उत्सव' सोमवार को - प्रदेश के 10 लाख लाभार्थियो को एक साथ मिलेगी सब्सिडी - प्रताप ऑडिटोरियम में होगा जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव

इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजनाः 'लाभार्थी उत्सव' सोमवार को - प्रदेश के 10 लाख लाभार्थियो को एक साथ मिलेगी सब्सिडी - प्रताप ऑडिटोरियम में होगा जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव

अलवर। प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए शुरु की गई इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना का 'लाभार्थी उत्सव' सोमवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केंद्र सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिलेभर से इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी शामिल होंगे। जिनसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संवाद भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत योजना के प्रदेश भर के 10 लाख लाभार्थियों के खाते में बटन दबाकर एक साथ सब्सिडी का लाभ हस्तांतरित करेंगे।
गौरतलब है कि योजना के तहत राज्य सरकार एलपीजी गैस के बीपीएल एवं उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेण्डर के लिए 500 रुपए से अधिक लगने वाली राशि सीधे उनके खाते में बतौर सब्सिडी प्रदान कर रही है। यानी बीपीएल एवं उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लेने वालों को गैस सिलेण्डर केवल 500 रुपए में मिल रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश में महंगाई राहत कैंप्स में अब तक इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत 48 लाख से अधिक यानी तकरीबन 66 फीसदी उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। वहीं 5 लाख 56 हजार 159 के लक्ष्य के विरूद्ध अलवर जिले में अब तक 2 लाख 46 हजार 926 यानी 69.33 फीसदी लाभार्थी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
जिला कलक्टर पुखराज सेन ने लाभार्थी उत्सव के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में शनिवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेसिंग के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने जिला रसद अधिकारी को संबंधित उपखंड अधिकारी व जिला परिवहन अधिकारी से समन्वय कर लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल लाने, लाभार्थियों के लिये पेयजल व जलपान आदि की पुख्ता व्यवस्था करने, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक को लाभार्थी उत्सव का लाइव टेलीकास्ट कराने की व्यवस्था करने, यूआईटी के सचिव को ऑडिटोरियम की अन्य व्यवस्थाएं करने एवं विभागीय अधिकारियों से अपने-अपने विभाग की योजनाओं की स्टेन्डी आदि लगाए जाने के निर्देश दिए। 

कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा: 

जिला कलक्टर पुखराज सेन ने अधिकारियों के साथ प्रताप ऑडिटोरियम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश किया कि लाभार्थियो को प्रताप ऑडिटोरियम तक सुगमतापूरक लाया जाये। उनके लिये पेयजल आदि की व्यवस्था की जाये। उनकी सहायता के लिये पर्याप्त संख्या में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक लगाए जावे। जनप्रतिनिधिगणो को आमंत्रित करें। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से जुड़ी आईईसी गतिविधि कराई जाये। लाभार्थियों के सहयोगार्थ व योजना की जानकारी हेतु एक हेल्प डेस्क लगाई जाए।
बैठक में एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम द्वितीय इन्द्रजीत सिंह, एडीएम शहर नवीन यादव, यूआईटी सचिव अशोक कुमार योगी, डीएसओ जितेन्द्र सिंह नरूका, नगर परिषद आयुक्त मनीष कुमार फौजदार, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक चारु अग्रवाल, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जे. एल मीना, पशुपालन विभाग विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश चंद मीना, सीडीईओ नेकीराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकान्त, आरटीओ रानी जैन, मुख्य आयोजना अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।