रक्त क्रांति वीर बने कुचामन के महेंद्र गालवा, युवाओं के लिए बने  नजीर

रक्त क्रांति वीर बने कुचामन के महेंद्र गालवा, युवाओं के लिए बने  नजीर
रक्त क्रांति वीर बने कुचामन के महेंद्र गालवा, युवाओं के लिए बने  नजीर

-1 लाख यूनिट रक्त करा चुके संग्रहित, स्वयं भी 38 बार कर चुके डोनेट


-लाखों लोगों की जिंदगी बचाने के लिए एप लॉन्च, 10 मिनट में मिल जाएगा डोनर
अयुब शेख/जयपुर टाइम्स
कुचामन सिटी। कुचामन सिटी के एक युवा ने वह कार्य कर दिखाया है जो लाखों लोगों की जिंदगी बचाने के लिए मददगार साबित होगा। इस युवा ने सम्भवतः पूरे देश में एक अनोखा उदाहरण पेश किया है जिसके तहत रक्त क्रांति एप बनाया गया है। इस एप के जरिए पूरे देश भर में कही भी जरूरत होने पर मात्र 10 मिनट में लाइव ब्लड डोनर उपलब्ध हो सकेगा। रक्तदान का महत्व व जरूरतों के मद्देनजर लाखों लोगों के जीवन को बचाने के मकसद के लिए रक्तवीर महेंद्र गालवा ने यूथ रक्त क्रांति के नाम से एप को लॉन्च किया है। महेंद्र गालवा बीते 10 साल से रक्तदान की समाज में अलख जगा रहे है और यही वजह है कि इनकी  युवाओं के बीच यूथ आइकॉन के रूप में पहचान बन गई है।  गालवा समय-समय पर रक्त दान के लिए कैंप आयोजन करते रहते है साथ ही बड़ी तादाद में इनके पास रक्तदाताओं की एक टीम भी है। अब गालवा ने नई पहले करते हुए यूथ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में रक्तदान के लिए समर्पित यूथ रक्त क्रांति एप को लॉन्च किया गया है। 

संभवत: भारत में पहली बार ऐसा एप लॉन्च:

गालवा का यूथ रक्त क्रांति एप सम्पूर्ण भारत का पहला एप होगा जो भारत के किसी भी राज्य की किसी भी जगह जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध करवाने में मदद करेगा। गालवा ने बताया कि वह लंबे समय से इस ऐप को बनाने में जुटे थे और अब पूरे भारत में रक्त उपलब्ध कराने के लिए ये एप एक जरिया बनेगा।

एक लाख यूनिट रक्त करा चुके संग्रहित:

रक्तवीर व यूथ आइकॉन के रूप में पहचान रखने वाले महेंद्र गालवा ने विगत 10 वर्षो में खुद के दम पर करीब 5 दर्जन से ज्यादा रक्तदान के शिविर आयोजित करवा कर एक लाख यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित करवा चुके है। इसके साथ स्वयं भी 38 बार रक्तदान कर चुके है। महेंद्र गालवा प्रदेश स्तर पर जरूरतमंदों को हर वक्त रक्त उपलब्ध करवाने के लिए तैयार रहते है। इसी उद्देश्य के साथ अब यूथ रक्त क्रांति एप को लॉन्च किया गया है जिससे देश में किसी भी जगह जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध करवाया जा सके। 
यूथ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के संचालक महेंद्र गालवा ने बताया कि इस एप के माध्यम से देश के किसी भी जगह रक्त उपलब्ध करवाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि रक्त की कमी के कारण हर साल लाखों व्यक्ति अपनी जान गंवा देते है, आने वाले समय में ऐसा किसी भी भारतीय नागरिक के साथ ना हो इसलिए सम्पूर्ण भारत वर्ष के नागरिकों के लिए सामाजिक उद्देश्यों के निहित ये एप लॉन्च किया गया है। इस एप से जुड़ने के पश्चात केवल 10 मिनट में उपलब्ध जानकारी के आधार पर जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने इस बात पर विशेष ध्यान दिया की ज्यादा से ज्यादा युवा इससे जुड़े ताकि रक्तदान की क्रांति के सकारात्मक परिणाम आने वाले दिनों में स्थापित हो।


एप की विशेषता: एक क्लिक पर मिलेगा रक्त:


यूथ रक्त क्रांति एप में लाइव डोनर के लाखों डेटा मौजूद है। अगर किसी जरूरतमंद को देश के किसी भी कोने में रक्त की जरूरत होती है तो उस स्थिति में इस एप के माध्यम से रक्त उपलब्ध होगा। आम तौर पर किसी भी दुर्घटना या अनहोनी की स्थिति में मरीज के परिजनों या साथी को रक्त नहीं मिल पाता है, ना ही इसके संदर्भ में कोई जानकारी होती है। आपात स्थिति में ब्लड ग्रुप किसका क्या होता है, इन सब की भी जानकारी नहीं होती है। ऐसे माहौल में परिजन लाइव डोनर के लिए इधर उधर कॉल करते है। मुश्किल परिस्थितियों में 1 या 2 व्यक्ति मिल पाते है लेकिन यूथ रक्त क्रांति एप के माध्यम से हर वक्त 5 लाख रक्तदान करने वाले लाइव डोनर के डाटा उपलब्ध रहेंगे जिन्हे आप रक्त के लिए सीधे कॉल कर सकते है। जिस ग्रुप के ब्लड की जरूरत आपको होगी, आप सीधे उन्हीं से संपर्क कर सकते है। साथ ही इसी एप में पूरे भारत के ब्लड बैंको की हेल्पलाइन नंबर भी मिलेगा। इस एप के माध्यम रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए 500 से अधिक कार्यकर्ता की टीम प्रदेश स्तर पर कार्य करने में लगी है। संपूर्ण भारत वर्ष व प्रदेश स्तर में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2 वोलेंटियर व 100 से अधिक युवा कार्यरत होंगे व सभी विधानसभा स्तर पर वोलेंटियर के पास कम से कम 50 लाइव डोनर हर वक्त तैयार रहेंगे। ब्लड लाइव डोनर हेल्प के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर अवेलेबल है जिस पर आप कभी कॉल कर सकते हैं जो ऊपर दो मोबाइल नंबर दे रखे हैं रक्त संबंधित आपको कोई भी कहीं पर भी प्रदेश में दिक्कत आए तो संपर्क करें सकतें है। 9636737676, 9376309555 मुख्य हेल्पलाइन पर आप संपर्क कर सकते है। इसके साथ साथ आपको हर विधानसभा से एप में 2 हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवाए जाएंगे जिससे हर आदमी शीघ्र अति शीघ्र लाइव डोनर मिल जाएगा। यूथ रक्त क्रांति एप की प्रमुख विशेषता ये भी है की इसके माध्यम से डोनर और ग्रहणकर्ता सीधे संवाद कर सकते है। इस एप को प्लेस्टोर से youthraktkranti के नाम से सर्च करके एंड्रायड और आईफोन यूजर भी डाउनलोड कर सकते है व कभी भी कहीं भी सर्च करके जिस ग्रुप का चाहिए लाइव डोनर ढूंढ सकते है। इसके साथ साथ इस एप के माध्यम से हर व्यक्ति को रक्तदान जैसा महादान करने का मौका मिलेगा, वो भी लाइव डोनर के रूप में। यह एप्प भविष्य में आपको नियर बाई की सुविधा उपलब्ध करवाने वाला है, कौनसा ब्लड ग्रुप का व्यक्ति विशेष कहां कितनी दूरी पर खड़ा है यह सब एप के ज़रिए पता चल जाएगा।