जैन श्वेताम्बर विद्यालय में डांडिया नृत्य में झूमें नन्हें-मुन्नें

जैन श्वेताम्बर विद्यालय में डांडिया नृत्य में झूमें नन्हें-मुन्नें


जयपुर टाइम्स 
चूरू। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी बाल विहार विद्यालय की किड्स होम में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से द्वितीय कक्षा तक के नन्हें-मुन्नों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय संचालक न्यास के मुख्य न्यासी बसंत पारख रहें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय कार्यकारिणी समिति सदस्य अजय शर्मा, प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड़, लेखाकार सुरेश शर्मा, यतिश्री रिद्धकरण ट्रस्ट के ट्रस्टी दीलिप दुगड़, कलकता प्रवासी सरला बांठिया व चूरू जिला अणुव्रत समिति की महिला मोर्चा अध्यक्ष रचना कोठारी रही। इस अवसर पर अतिथियों ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान भगवान श्री राम, हनुमान, पुलिस, डॉक्टर व नेता की वेशभूषा में सज्जे विद्यार्थी सभी के आकर्षण का केन्द्र रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों और विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी डांडिया नृत्य का जमकर लुफ्त उठाया। प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यालय समय-समय पर अध्ययन के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है, इससे विद्यार्थी अन्य राज्यों के रीतिरिवाजों व सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ सके। विद्यालय न्यास व इसके सदस्यों को साधुवाद देते हुए उन्होंने कहा कि उनके प्रयास एवं सहयोग से विद्यालय इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इससे विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। कक्षा नर्सरी के छात्रों ने अध्यापिका चंदा राहड़, सोनू सैन, कक्षा एल.के.जी. के छात्रों ने चेतना सोनी, कृष्णा खिंची व सुषमा मारू, कक्षा यू.के.जी. के छात्रों ने निर्मला तलवाणी, प्रांजल कटारिया व खुशी जैन के सान्निध्य में डांडिया व विचित्र वेशभूषा की प्रस्तुति दी। कक्षा प्रथम व द्वितीय के छात्रों ने अध्यापिका मीनाक्षी टाक, पायल लुणावत, सुषमा शर्मा, रेखा शर्मा, माया कंवर व रश्मि साधवानी के सानिध्य में डांडिया नृत्य किया। विद्यार्थियों ने डांडिया नृत्य का अभ्यास अध्यापक आदिल खान के निर्देशन में किया। डांडिया व विचित्र वेशभूषा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. सूरजमल सुराणा व सचिव आनंद बालाण सहित दिल्ली, कोलकाता प्रवासी ट्रस्टियो व सदस्यों ने बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के घनश्याम शर्मा, इंतजार अली, भवानी सिंह, मनीष शर्मा, रजत शर्मा, महेश शर्मा, मुदित शर्मा, तख्तसिंह, कल्पना जांगिड़, ज्योति मेड़तिया सहित बड़ी संख्या में स्टॉफ सदस्य व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका कविता प्रजापत व सुमन प्रजापत ने किया।