जयपुर में कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली', खड़गे ने की अगुवाई; गहलोत बोले- देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही, डोटासरा ने मोदी पर साधा निशाना

जयपुर में कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली', खड़गे ने की अगुवाई; गहलोत बोले- देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही, डोटासरा ने मोदी पर साधा निशाना

 

जयपुर के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली' का आयोजन हुआ। रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्य वक्ता रहे। खड़गे के जयपुर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत वरिष्ठ नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

रैली में अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वहीं डोटासरा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पुलवामा और अब पहलगाम जैसी घटनाओं के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी अपने 'एक के बदले 100 सिर' वाले वादे को निभाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि बार-बार हो रही आतंकी घटनाओं के लिए सरकार कब जवाबदेह बनेगी।

भंवर जितेंद्र सिंह ने भी रैली में कहा कि पहलगाम घटना के बाद सभी दलों ने सरकार के साथ खड़े होने का निर्णय लिया, लेकिन जवाबदेही तय होना जरूरी है। डोटासरा ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार देश की सुरक्षा के बजाय कुछ उद्योगपतियों के हित साधने में लगी है।

रैली में राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने भी संबोधन किया। रैली के बाद खड़गे प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठकें करेंगे और जिलों के लिए नई गाइडलाइन तय की जाएगी।

-