बीमा कंपनी को बार-बार क्लेम कटवाते है फिर भी नहीं दिया जाता है क्लेम, किसानों ने किया एसबीआई बीमा कंपनी कार्यालय में प्रदर्शन, करवाए आवेदन जमा

सरदारशहर। तहसील के उपखंड इलाके में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का उचित मुआवजे की मांग को लेकर भाजपा नेता महेंद्र सिहाग के नेतृत्व में भोजासर, तोलासर, बनियासर, दल्लूसर, नैनासर आदि किसानों ने एसबीआई बीमा कंपनी के कार्यालय व कृषि विभाग के कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन करते हुए गेंहू, जो, सरसों आदि में हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की। किसानों ने बीमा कंपनी कार्यालय में बैंक पासबुक व जमाबंदी फसलों से संबंधित कागजात जमा करवाए।तोलासर सरपंच दीपक शर्मा ने बताया कि हर बार किसानों के द्वारा बीमा कंपनी में प्रिमियम कटवाया जाता है। लेकिन बीमा कंपनी के द्वारा क्लेम नहीं दिया जाता है। इसलिए बीमा कंपनी के प्रति किसानों का विश्वास नहीं रहा है। जिसके कारण मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। किसानों ने बीमा कंपनी व कृषि विभाग में अपने कागजात भी जमा करवाए गए। सहायक कृषि अधिकारी कृष्ण सारण ने बताया कि इलाके में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे संबंधित कृषि पर्यवेक्षक एवं हमारे द्वारा कर लिया गया है। ओलावृष्टि में हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर हमारे उच्च अधिकारियों को भिजवा दी गई है। नुकसान के आधार पर किसानों को क्लेम जारी होगा। इस मौके पर जगदीश शर्मा, गोमदास स्वामी, अमरसिंह राजपुत, भवरलाल सिहाग, भूराराम प्रजापत, राजूराम प्रजापत, मनीराम बिस्सू, पेमाराम प्रजापत, गोपीराम बेनीवाल सहित अनेक किसान उपस्थित थे।