महिला आयोग अध्यक्ष रियाज व सीएमएचओं डॉ. षर्मा ने की एलएचवी व एएनएम संघ से वार्ता

महिला आयोग अध्यक्ष रियाज व सीएमएचओं डॉ. षर्मा ने की एलएचवी व एएनएम संघ से वार्ता


 चूरूः कलेक्टेªट के सामने एलएचवी व एएनएम संघ की ओर से चल रहा धरना सोमवार को 22वें दिन भी जारी रहा। धरने पर संघ के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्षन के दौरान सीएमएचओ डॉ. मनोज षर्मा ने धरना स्थल पर संघ के पदाधिकारियों को धरने को उठाने की बात कही। वार्ता के दौरान संघ की जिलाध्यक्ष बाला राठौड़ ने बताया कि हमने सीएमएचओ को हमारी तीन मांगों को लागू करने के लिये वार्ता की। उन्होंनें कहा कि हमने ग्रेडपे, पदौन्नति व पदनाम आदि लागू करने की सरकार से मांग की, लेकिन सरकार पिछले 22 दिनों से हमारी कोई सूध नहीं ले रही है। जिस दिन हमारी तीन मांगें सरकार पूरी कर देगी उसी दिन ही हम धरना उठा लेंगे। इस अवसर पर सीएमएचओं डॉ. मनोज शर्मा ने आष्वासन दिया कि आपकी तीनों मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचा दूंगा। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने भी धरने पर पहुंचकर धरने पर बैठी एलएचवी व एएनएम संघ की पदाधिकारियों से वार्ता की और रियाज ने आष्वासन दिया कि आप धरने को स्थगित कर दीजिये आपकी मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा और जल्द ही आपकी मांगें पूरी करने का प्रयास किया जायेगा। परंतु धरने पर बैठी  एलएचवी व एएनएम संघ की पदाधिकारी अपनी मांगों पर अड़ी रही। इस अवसर पर राधा मीणा, शीला, सुशीला, शारदा, कमलेश, विनोद, भत्तेरी, संतबाला, सत्यवती आदि मौजूद थी।