विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स में टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन का हुआ आयोजन
बीदासर - निकटवर्ती ग्राम कातर छोटी
के विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स में टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन आयोजित हुआ। इस परीक्षा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को बड़े मंच पर पुरस्कृत करके उनके भावी जीवन के लिए मार्गदर्शन करने का था। मोटिवेशनल स्पीच में संस्था निदेशक रामचंद्र लेगा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आपको अपने अंदर छिपे नैसर्गिक गुणों को पहचान कर उसी दिशा में अपने को आगे बढ़ाना चाहिए। विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़,मानसिक रूप से संतुलित, बौद्धिक रूप से तेज, आध्यात्मिक रूप से उन्नत तथा नैतिक रूप से मजबूत होकर अपने व्यक्तित्व का सुंदर तरीके से गठन करना चाहिए। इस परीक्षा में आस-पड़ोस के 50 गांवों के 100 से अधिक विद्यालयों के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा के तीन स्तर तय किए गए थे। प्रथम स्तर पर कक्षा 6 से 8 द्वितीय स्तर पर 9 एवं 10 तृतीय स्तर पर कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी भाषा ज्ञान के अतिरिक्त बेसिक मैथ्स, जनरल साइंस,जनरल नॉलेज व रिजनिंग के प्रश्न पत्र आयोजित हुए। परीक्षा को लेकर के विद्यार्थियों में बहुत उत्साह देखा गया। परीक्षा के लिए विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया। बहुत संख्या में अभिभावक भी विद्यार्थियों को परीक्षा दिलाने के लिए साथ में आए। संस्था प्रधान आशाराम तरड ने आयोजक समिति के सभी सदस्यों को सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया।