राईट टू हेल्थ बिल को लेकर विरोध जारी चिकित्सकों ने किया सुन्दरकाण्ड पाठ

राईट टू हेल्थ बिल को लेकर विरोध जारी चिकित्सकों ने किया सुन्दरकाण्ड पाठ


चूरू। राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य का अधिकार बिल विधानसभा में पारित किए जाने को लेकर प्राईवेट चिकित्सकों की ओर से किया जा रहा आन्दोलन रविवार को भी जारी रहा।
राजस्थान के समस्त निजी चिकित्सक, अस्पताल संचालक व डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक द्वारा विधानसभा का घेराव कर पुरजोर विरोध किए जाने, घेराव के दौरान राज्य सरकार ने शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे चिकित्सकों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करने तथा महिला चिकित्सकों के साथ बदसलूकी किए जाने का रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी आक्रोश जताया।
आंदोलन में बर्बरतापूर्वक पुलिस कार्रवाई के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा की गई हड़ताल को जबरदस्ती खत्म करवाने के लिए सरकार उन्हें निलंबन की धमकी तक दे रही है। इन सभी घटनाक्रमों के चलते राजस्थान का समस्त चिकित्सा महकमा आक्रोश में है। चिकित्सकों का कहना जिसका खामियाजा राज्य सरकार को आने वाले दिनों में झेलना ही पड़ेगा ।क्योंकि आमजन को होने वाली असुविधा के लिए राज्य सरकार सीधे-सीधे पूर्ण जिम्मेदार है।
उसी क्रम में विरोध स्वरूप चूरू के समस्त निजी चिकित्सक, अस्पताल संचालक व डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक, सरकारी चिकित्सकों ने शनिवार शाम 8:00 बजे भरतीया अस्पताल के सामने पार्क में सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह राजस्थान सरकार को सद्बुद्धि दे ताकि वो इस काले बिल को वापिस ले। जिससे डॉक्टर अपना सेवा का कार्य फिर से सुचारू रूप से चला सके और मरीजों को होने वाले असुविधा को दूर कर सकें।
डाॅ.राहुल कस्वाँ ने बताया कि समस्त निजी डॉक्टर,अस्पताल राज्य सरकार की चिरंजीवी , RGHS के तहत निरंतर निशुल्क कार्य पहले से ही कर रहे हैं। सरकार को जिस किसी बीमारी का इलाज निशुल्क करवाना है, वह उन योजनाओं के अंतर्गत सम्मिलित कर लें।
जैसे कि महिलाओं की डिलीवरी, बच्चेदानी की गांंठ का ऑपरेशन, सिर की चोट में MRI इत्यादि। इस अवसर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी.के.चौधरी, डॉ.शंकर सिंह गौड़, डॉ. प्रमोद अग्रवाल, डॉ.महेश शर्मा,डाॅ. जगदीश भाटी, डाॅ.शशिधर,डाॅ.बजरंग शर्मा, डॉ.अरुण वर्मा,
डाॅ. संदीप अग्रवाल, डॉ.राहुल कस्वाँ, डॉ.रतन अग्रवाल, डॉ.अभिषेक आर्य, डाॅ.अरविन्द झाझङिया, डॉ.रामनिवास डूकिया, डॉ.नवीन गौङ , डाॅ.अजीत गढ़वाल, डॉ.सुशीला जोशी, डाॅ.आकांक्षा, डॉ.नूतन, डॉ.मोनिका आर्य, डॉ.बबीता, डॉ.आनंद प्रकाश, डाॅ.मनीष चाहर,डॉ.अभिमन्यु व डॉ.सागर आदि मौजूद रहे।