शिक्षकों ने विरोध प्रदर्षन कर जलाई आदेशों की होली कहा-शिक्षक किसी भी सुरत में नहीं करेंगेें बीएलओं का कार्य
चूरू। गैर शैक्षणिक कार्यों के बहिष्कार के अंतर्गत शिक्षक संघ शेखावत द्वारा चलाई जा रही मुहिम हमें पढ़ाने दो के अंतर्गत सर्वप्रथम बीएलओ कार्य नहीं करेंगे के नारों के साथ जिला मुख्यालय पर गुरूवार को बड़ा प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया, मंत्री वेदपाल मलिक व प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल कस्वां ने कहा कि शिक्षक किसी भी सूरत में गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे, चाहे प्रशासन कितनी भी तानाशाही कर ले। शिक्षक हर स्थिति से संघर्ष करने के लिए तैयार है। पोटलिया ने कहा कि यदि समय रहते हुये प्रशासन ने शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त नहीं किया तो 1 मई को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा और 30 अप्रैल से कलेक्ट्रेट पर 24 घंटे का सामूहिक अनशन किया जायेगा। सभा को संगठन के संयुक्त मंत्री शुभकरण व प्रदेश प्रतिनिधि ओम प्रकाश पूनियां, प्रदेश प्रतिनिधि मोहनलाल अर्जुन, शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश उपाध्यक्ष शीशराम माहीच, जिला मंत्री सीताराम खरोड़, शारीरिक संघ के जिलाध्यक्ष रामसिंह सिहाग ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान एसडीएम द्वारा दिये गये नोटिसों की होली जलाई गई और फिर सैकड़ों शिक्षकों ने उपखंड कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता के दौरान स्पष्ट कर दिया चाहे प्रशासन कितने ही प्रयास कर ले शिक्षक बीएलओ कार्य नहीं करेंगे। इस अवसर पर रणवीर सारण, रतनसिंह पूनियां, अनिल लांबा, खादिम अली, सुरेंद्र झोरड़, बाबूलाल सारण, हवासिंह पूनियां, हवासिंह सारण, बजरंग लाल बिस्सु, राधा कृष्ण, मनोज शर्मा, भवानी सिंह, धर्मेंद्र बुडानिया, लालचंद सारण, देवीसिंह कस्वां, अमीलाल, सुभाष मील, राजकुमार चिदरिया, सुरेश खटीक, सांवताराम, राजेंद्र पुनियां राजेश शर्मा, सज्जन कुमार आदि षामिल थे।