कैंप में हुआ 43 साल पुराना नामांतकरण

कैंप में हुआ 43 साल पुराना नामांतकरण

चूरू। राज्य सरकार की अभिनव पहल पर चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान गुरुवार को सरदारशहर ब्लॉक के दूलरासर गांव में हुए शिविर में अधिकारियों की सक्रियता से 43 वर्ष पुराना एक नामांतकरण दर्ज किया गया। 
शिविर प्रभारी एसडीएम बिजेंद्र सिंह के मुताबिक,  ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम मांगासर निवासी केशर पत्नी कुम्भाराम कीमृत्यु 43 वर्ष पूर्व हो चुकी थी लेकिन अब तक नामांतकरण नहीं किया गया था। मृतका के जायज वारिसान के नाम से विरासत नामान्तकरण दर्ज करने हेतु हल्का पटवारी मांगासर द्वारा मृतका के वारिसान से सम्पर्क किया जाकर वारिसान को उनके खातेदारी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस पर मृतका के सभी वारिसान ने सम्मिलित रूप से तहसीलदार के समक्ष विरासतन नामांतकरण के लिए आवेदन किया। तहसीलदार ने मौके पर ही हलका पटवारी को नामांतकरण दर्ज करने के लिए निर्देशित किया। वारिस पूर्णाराम पुत्र चन्द्राराम ने बताया कि उनके पिता की नानी की मृत्यु लगभग 43 वर्ष पूर्व हो चुकी थी लेकिन अशिक्षा के कारण विरासतन नामातंकरण दर्ज नहीं हो पाया था। आज राज्य सरकार की जन हितेषी मंशा व प्रशासन की सकारात्मक पहल के चलते हम वारिसान को बगैर किसी परेशानी के खातेदारी अधिकार मिले हैं। हमारे लिए यह कैंप एक तरह से वरदान साबित हुआ है।