फर्जी पट्टा बनाने के प्रयास का आरोप 

फर्जी पट्टा बनाने के प्रयास का आरोप 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। फर्जी पट्टा बनवाने का प्रयास करने पर सुजानगढ़ नगरपरिषद के कुछ कार्मिकों सहित कुल 9 जनों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस को सांवरमल पुत्र भंवरलाल खटीक, निवासी सालासर रोड़ चुगी नाके के पास, सुजानगढ़ ने मुकदमा दर्ज करवाकर बताया है कि मेरे दादाजी स्व. नानूराम खटीक के नाम से खत्री होटल के पास पंजीकृत दस्तावेज द्वारा 30 नवंबर 1967 में एक भूमि क्रयशुदा स्थित है, जिसका सालों से कब्जा हमारे पास चला आ रहा है। इस भूमि के चारों ओर दीवार तथा सड़क की ओर गेट  लगाकर ताला लगाया हुआ है, जिसकी चाबी हमारे पास है। इस पर पट्टें के लिए हम लोगों ने तीन आवेदन भी कर रखे हैं। इसी भूमि को क्रय करने के लिए अर्जुनराम जाट निवासी गांव अणखोल्यां, रतिराम जाट निवासी गांव भियाणी जिला नागौर, ओमप्रकाश प्रजापत निवासी खानपुर एक राय होकर हमारे पास आये और 5 हजार रूपये दरगज के हिसाब से सौदा तय कर लिया और एक सौ रूपये के स्टांप पेपर पर साई पेटे लिखा पढ़ी भी की गई। उस वक्त हमने कहा कि हम लोगों ने जमीन के पट्टे की फाईलें लगा रखी है, पट्टे बनते ही पंजीकृत विक्रय पत्र निष्पादित करवा देंगे। लेकिन इसके बाद सभी ने हमारे द्वारा दी गई दस्तावेजों की फोटोकॉपी का दुरूपयोग किया और नगरपरिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों से सांठगांठ करके रतिराम व मदनलाल के नाम से सुजानगढ़ नगरपरिषद में पट्टे की पत्रावलियां पेश कर दी। जिनको बिना जमीन में प्रवेश किए ही नक्शा नवीस मोहम्मद अनीस खान ने नक्सा बना दिया। इसी प्रकार बैक डेट में एक-एक रूपये के स्टांप खरीदे जाने के आरोप भी लगाये गये हैं। तथा नगरपरिषद के दो कर्मचारियों तथा संविदाकर्मी सेवानिवृत पटवारी सज्जन सैनी, एक अन्य व्यक्ति संमीर पंडित पर कूट रचित दस्तावेजों से पट्टा बनाने के प्रयास में सहयोग करने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।