पात्रता के अनुसार महंगाई राहत कैंपों का मिले भरपूर लाभ - राजपाल

पात्रता के अनुसार महंगाई राहत कैंपों का मिले भरपूर लाभ - राजपाल


ग्रामीण विकास विभाग की शासन सचिव मंजु राजपाल ने सातड़ा व जसरासर में महंगाई राहत कैंपों का किया निरीक्षण, ग्रामीणों को प्रदान किए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, लाभार्थियों से संवाद कर लिया फीडबैक, राज्य सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों ने सराहा
चूरू। ग्रामीण विकास विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल ने गुरुवार को चूरू जिले के सातड़ा में चल रहे स्थाई महंगाई राहत कैंप तथा जसरासर में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया और लाभार्थियों को गारंटी कार्ड प्रदान कर उनसे राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया। 
शासन सचिव मंजू राजपाल ने सातड़ा में निरीक्षण के दौरान लाभार्थी सुरजाराम, सरोज आदि को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किये  तथा उनसे  बातचीत कर योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया। सातड़ा के लाभार्थी सुरजाराम ने बताया कि परमात्मा की तरह से उदार होकर राज्य सरकार अपने लोगों के लिए काम कर रही है। लाभार्थी सरोज ने सचिव को बताया कि उनके परिवार को 7 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन का लाभ मिला है। महानरेगा में 125 दिवस का रोजगार, 500 रुपए में सिलेंडर, फ्री राशन, निःशुल्क इलाज के साथ उनकी गायों का बीमा भी निःशुल्क किया गया है। राज्य सरकार हमारे घर-चूल्हे तक पहुंचकर एक सरंक्षक की भूमिका निभा रही है। 
शासन सचिव राजपाल ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि आमजन को उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का समुचित लाभ मिलना चाहिए। रजिस्ट्रशन प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि सरलतम प्रक्रिया से रजिस्ट्रेशन हो रहा है। कम से कम दस्तावेजों के साथ राज्य सरकार की 10  योजनाओं में एक साथ एक ही जगह रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने जिला कलक्टर से कहा कि जो लाभार्थी परिवार अपने गांव में लगे मोबाइल कैम्प में किसी कारणवश वंचित रह गए, वे परिवार स्थायी कैम्पों में जाकर अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन करवाएं, इस दिशा में व्यापक प्रयास किए जाएं। 
इस दौरान पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा ने सचिव को राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ गांव में हो रहे विकास कायोर्ं से अवगत करवाया। क्षेत्र में किये जा रहे विकास कायोर्ं की जानकारी के साथ उन्होंने कैम्प में ग्राम पंचायत से हुए रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी और कहा कि महंगाई राहत कैंप वाकई लोगों के लिए राहत साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग और पूरा प्रशासन सदैव तत्परता से आमजन की सहायता के लिए तैयार रहते हैं।   
शासन सचिव मंजु राजपाल के निरीक्षण के दौरान एडीएम लोकेश गौतम, एसडीएम उगम सिंह राजपुरोहित, प्रधान दीपचंद राहड़, एसीईओ हरी राम चौहान, बीडीओ शर्मिला छल्लाणी एवं संत कुमार मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविन्द ओला, पशुपालन विभाग के डॉ निरंजन चिरानियां, सीडीपीओ सीमा गहलोत, आयुर्वेद विभाग के डॉ संजय तंवर, विष्णु दत्त शर्मा, राजीविका डीपीएम दुर्गा देवी ढाका, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, एपीआरओ मनीष कुमार सहित अधिकारी, कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

जसरासर में राजीविका महिलाओं को दिए ऋण के चैक
ग्रामीण विकास की शासन सचिव एवं राजीविका की एसएमडी मंजु राजपाल ने जसरासर में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों को गारंटी कार्ड प्रदान किए तथा लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान शासन सचिव मंजु राजपाल एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ग्राम पंचायत जसरासर में राजीविका के 31 समूह की महिलाओं को आईसीआईसी बैंक की ओर से 1 करोड़ 13 लाख के लोन का प्रतीकात्मक चेक एवं 40 समूहों को एचडीएफसी बैंक की और से  74 लाख 50 हजार के लोन का प्रतीकात्मक चैक प्रदान किया। इस दौरान लाभार्थियों एवं अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा में 100  का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार दिया जा रहा है। विशेष योग्यजन को 100 दिन का अतिरिक्त रोजगार दिया जा रहा है। यह गरीब परिवारों के लिए बहुत बड़ा सम्बल है। इस दिशा में आमजन, जनप्रतिनिधि और प्रशासन के सम्मिलित प्रयासों से अधिक से अधिक नरेगा श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जाये ताकि परिवार को रोजगार की गारंटी मिल सके। मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब कामधेनु पशु बीमा योजना में दुधारू भैंस को भी शामिल कर लिया गया है। इसलिए अधिक से अधिक लोग अपने पशुओं का बीमा करवाएं। शासन सचिव ने प्रशासन गांवों के संग शिविर के विभिन्न विभागों के काउंटरों पर जाकर प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान की अब तक की प्रगति से अवगत करवाया। इस दौरान चूरू पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़ ने भी कैंप में मिल रही सुविधाओं पर चर्चा की और विभिन्न सुझाव दिए। 
---