एमएसएमई सुविधा शिविर आयोजित
राज्य सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने का कार्य किया गया है - मंत्री रावत
अलवर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत की अध्यक्षता मे अलवर चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डिस्ट्रीज देहली रोड, अलवर के सभागार में एमएसएमई सुविधा शिविर आयोजित हुआ।
मंत्री रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में औद्योगिक नीति को सरलीकृत कर उद्योगों को बढ़ावा देने का कार्य किया है जिससे नव उद्यमी अपना औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित कर बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उद्योगों को विस्तार देने के उद्देश्य से प्रदेश में बडी संख्या में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना कर वहां सभी आधारभूत सुविधाएं विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट समिट के जरिए प्रदेश में निवेश बढ़ा है जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा उद्योगों को राहत देने हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की गई है। जिसका फायदा उठाकर उद्यमी लाभांवित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु शीघ्र ही बैठक आयोजित कराई जाएगी। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी उद्योगपतियों को उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु आह्वान किया गया। मंत्री रावत ने शिविर स्थल पर ही राज उद्योग मित्र पोर्टल का अभिस्वीकृति प्रमाण पत्र रिप्स - 2022 के तहत जारी छूट प्रमाण पत्र, बीआरयूपीवाई के अन्तर्गत ऋणदात्री बैंक द्वारा जारी स्वीकृति पत्र एवं फर्म पंजीयन के ऑनलाईन प्रमाण पत्र वितरित किये।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र अलवर के महाप्रबंध एम.आर. मीना ने शिविर में उपस्थित उद्यमियों को विभागीया योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं सभी उद्योगपतियों को नए निवेश में आ रही समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। उन्होनें अवगत कराया कि शिविर का प्रमुख उद्देश्य प्रथम पीढ़ी के उद्यमियों को मार्गदर्शन, हैण्डहाल्डिंग सपोर्ट और प्रोजेक्ट चयन में सहयोग प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि माह के अंतिम शुक्रवार को एमएसएमई सुविधा शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में लगभग 107 सहभागियों द्वारा भाग लिया जिनमें से मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनायें 17 राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना में 2, डा० भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना में 11 एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 8 आवेदन पत्र मौके पर ही तैयार करके पात्र लोगों के आवेदन बैंको को प्रेषित किये गये।
कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक एस. एस. शाह ने जिले में एमएसएमई इकाईयों की विपुल संभावनाओं को देखते हुए रिस 2022.एमएलयूपीवाई. बीआरयूपीवाई आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही शिविर में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र अलवर के उप निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के संयुक्त निदेशक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको अलवर आदि विभागों के अधिकारियों ने भी उपस्थित उद्योगपतियों, बुनकरों, दस्तकारों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में अलवर चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डिस्ट्रीज, मत्स्य उद्योग संघ, अलवर के अध्यक्ष / सचिव एवं क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलवर एवं विभिन्न इकाइयों के
उद्योगपति उपस्थित रहे।
मंत्री रावत ने लाभार्थियों को वितरित किए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
इसके पश्चात उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने बानसूर की ग्राम पंचायत चूला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया एवं लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में आमजन इन महंगाई राहत कैम्पों में पहुंचकर प्रमुख दस योजनाओं का लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि यह कैम्प महंगाई से राहत दिलाने में मददगार साबित हो रहे हैं।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राहुल सैनी सहित संबंधित प्रबुद्ध व्यक्ति, संबंधित अधिकारी एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।