जयपुर एयरपोर्ट से अबूधाबी, बैंकॉक और मस्कट के लिए बढ़ेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स
जयपुर | 6 घंटे पहले
जयपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल-1 के संचालन में आने के बाद से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में वृद्धि की जा रही है। एयरलाइंस कंपनियों ने हाल ही में लागू हुए विंटर शेड्यूल के तहत अबूधाबी, मस्कट और बैंकॉक के लिए फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई है। जयपुर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार एतिहाद एयरवेज ने अबूधाबी के लिए अपनी उड़ानों की संख्या को दोगुना कर दिया है। पहले सप्ताह में 4 उड़ानें संचालित की जाती थीं, लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर 11 कर दी गई है।
थाई एयर एशिया और सलाम एयर ने भी बैंकॉक और मस्कट के लिए सप्ताह में एक-एक उड़ान और जोड़ दी है। पहले इन दोनों शहरों के लिए 5-5 उड़ानें थीं, जो अब 6 हो गई हैं। इस विस्तार के बाद जयपुर एयरपोर्ट से कुआलालंपुर, बैंकॉक, मस्कट, अबूधाबी, शारजाह और दुबई सहित कुल 6 अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।
जयपुर से एयर एशिया बरहाद, एतिहाद एयरवेज, थाई एयर एशिया, एयर अरबिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइस जेट और सलाम एयर जैसी एयरलाइंस हर सप्ताह कुल 66 फ्लाइट्स (33 डिपार्चर-33 अराइवल) संचालित कर रही थीं। नए विंटर शेड्यूल में इन उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 84 (42 डिपार्चर-42 अराइवल) करने की योजना है। इससे जयपुर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।