डोर-स्टेप बैंकिंग सुविधा से मिलेगी राहत, रेलवे स्टेशनों से एसबीआई करेगा कैश कलेक्शन

डोर-स्टेप बैंकिंग सुविधा से मिलेगी राहत, रेलवे स्टेशनों से एसबीआई करेगा कैश कलेक्शन

जयपुर 

उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने 468 रेलवे स्टेशनों पर नकदी जमा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डोर-स्टेप बैंकिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है। इस नई व्यवस्था के तहत एसबीआई के अधिकृत कर्मचारी रेलवे स्टेशनों पर जमा नकदी को स्वयं कलेक्ट करेंगे, जिससे रेलकर्मियों को नकदी बैंक में जमा करने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। 

रेलवे के मुख्य प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार, यह सुविधा सुरक्षा बढ़ाने और लेन-देन में पारदर्शिता लाने के लिए शुरू की गई है। इस परियोजना से प्रतिमाह लगभग 50 लाख रुपए का टीए (यात्रा भत्ता) भी बचेगा। जयपुर मंडल के सीनियर डीएफएम निखिल गर्ग ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा लागू कर दी है। 

इसके अलावा, जलेब चौक, हाईकोर्ट, और विधानसभा जैसी जगहों पर भी कलेक्शन जल्द शुरू किया जाएगा। इस कदम से नकदी ले जाने का जोखिम कम होगा, कर्मचारियों की जवाबदेही बढ़ेगी, और नकदी चोरी और गबन की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

आगरा रोड क्लोरलीफ कार्य में तेजी  
आगरा रोड के जामडोली क्षेत्र में क्लोरलीफ परियोजना के कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन का भी इंतजाम किया गया है।