पीएम कुसुम योजना से जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में दिन में बिजली सुलभ, नई एसओपी से सोलर प्लांट स्थापना में तेजी
जयपुर, 7 नवंबर। जयपुर डिस्कॉम के कोटपुतली और भिवाड़ी सर्किल में पीएम कुसुम योजना के कंपोनेंट-सी के तहत 10.09 मेगावाट के तीन सोलर प्लांट्स स्थापित किए गए हैं, जो पास के 33/11 केवी सब स्टेशनों से जुड़े हैं। इससे 918 कृषि उपभोक्ताओं को दिन के समय में बिजली सुलभ हो गई है, जिससे कृषि कार्यों में सहायता मिलेगी।
जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि भिवाड़ी के पहल गांव में 4.15 मेगावाट, हसपुर कलां में 2.85 मेगावाट और कोटपुतली के हसनपुरा गांव में 3.09 मेगावाट के सोलर संयंत्र स्थापित किए गए हैं। डिस्कॉम क्षेत्र में अब तक 39.46 मेगावाट के 16 सोलर प्लांट्स के माध्यम से 4,426 कृषि उपभोक्ताओं को दिन में बिजली मिल रही है।
कुसुम योजना के तहत सोलर प्लांट स्थापना की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को लागू किया गया है। इसमें 11 केवी और 33 केवी लाइनों के अनुमोदन, मीटर निरीक्षण, ग्रिड से संयंत्रों को जोड़ने आदि के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त, हाल ही में 207 मेगावाट (कंपोनेंट-सी) और 890 मेगावाट (कंपोनेंट-ए) के लिए निविदाएं जारी की गई हैं। सितंबर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कुसुम-सी योजना के तहत 1501 मेगावाट के 608 सोलर प्लांट्स का शिलान्यास किया था, जिनकी स्थापना पर तेजी से कार्य हो रहा है।