पेयजल समस्या को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा 

पेयजल समस्या को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा 


आक्रोशित ग्रामिणो ने तीन घंटे तक सडक मार्ग पर लगाया जाम

जमवारामगढ़ । उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ के सरजोली गाँव में कई दिनों से पेयजल संकट का सामना कर रहे ग्रामीणो का गुस्सा आखिरकार फूट पडा। आक्रोशित महिलाओं ने खाली बर्तनों के साथ बुधवार को बस्ती की ढाणी सरजोली में कचीघाटी- नायला रोड पर जाम लगा दिया। 
 जानकारी के अनुसार सरजोली गाँव में बुधवार को पेयजल किल्लत को लेकर परेशान लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने नकचीघाटी- नायला सड़क मार्ग पर पत्थर व खाली बर्तन रखकर जाम लगा दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सड़क मार्ग जाम के बाद प्रशासन व जलदाय विभाग का कोई भी कारिंदा मौके पर नहीं पहुंचा। आखिरकार जाम काफी समय बाद आंधी तहसीलदार कमल चंद शर्मा व जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रहलाद साहू मोके पर पहुँचे। ओर इस दौरान जमवारामगढ़ थाना प्रभारी हर दयाल मीणा ने पुलिस लाइन से आया हुआ पुलिस जाब्ता भी मौके पर भेजा। आखिरकार आंधी तहसीलदार कमल चंद शर्मा व जलदाय विभाग के जेईएन प्रहलाद साहू ने ग्रामीणो से समझाइश कर पेयजल की सुचारू व्यवस्था करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। 
 ग्रामिणो ने तहसीलदार एवं कनिष्ठ अभियंता से बस्ती की ढाणी सरजोली में पेयजल व्यवस्था के स्थाई समाधान के लिए टंकी निर्माण की मांग की।