डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने दिए सख्त निर्देश: खराब मीटर अविलम्ब बदलें, लंबित कनेक्शन और बकाया वसूली को दें प्राथमिकता

डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने दिए सख्त निर्देश: खराब मीटर अविलम्ब बदलें, लंबित कनेक्शन और बकाया वसूली को दें प्राथमिकता

जयपुर, 7 अप्रैल। डिस्कॉम्स चेयरमैन सुश्री आरती डोगरा ने जयपुर डिस्कॉम के सभी सब डिविजन कार्यालयों को उपभोक्ताओं के खराब (डिफेक्टिव) मीटर तुरंत बदलने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डिफेक्टिव मीटरों के कारण औसत उपभोग के आधार पर बिलिंग होती है, जिससे निगम को राजस्व की हानि होती है। 

सुश्री डोगरा ने सोमवार को विद्युत भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधीक्षण अभियंताओं और सहायक अभियंताओं (ओएंडएम) के साथ मीटरों की स्थिति, लंबित कनेक्शन और राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक फील्ड अधीक्षण अभियंता अपने क्षेत्र में खराब मीटरों की नियमित मॉनीटरिंग करें और आवश्यकता अनुसार विशेष टीम गठित कर क्रॉस वेरीफिकेशन कराएं।

उन्होंने मुख्यालय की मैटेरियल मैनेजमेंट शाखा को मीटरों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा, ताकि अप्रैल माह के अंत तक सभी डिफेक्टिव मीटर बदले जा सकें। इसके साथ ही घरेलू, अघरेलू और पीएचईडी श्रेणी के लंबित कनेक्शन जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

डोगरा ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी स्तर पर कनेक्शन देने में देरी न हो और जॉब ऑर्डर या सर्विस कनेक्शन ऑर्डर की अपूर्णता के नाम पर कार्य को न रोका जाए। उन्होंने 50 हजार रुपये से अधिक बकाया वाले कनेक्शनों में वसूली अभियान को प्राथमिकता देने की भी हिदायत दी।

बैठक में मुख्य अभियंता आरके शर्मा, मुख्य लेखा नियंत्रक ए.के. जोशी, वाय.एस. राठौड़, आरके मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।