राठौड़ के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर की तैयारी को लेकर बैठक

विराटनगर।भारतीय जनता पार्टी के "सामाजिक न्याय सप्ताह"अभियान को लेकर कस्बा स्थित प्रेम गार्डन में रविवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनखड़ के सानिध्य में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।बैठक में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पद पर आसीन हुए भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिवस पर 16 अप्रैल को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर तथा उनके स्वागत समारोह की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।इस अवसर पर
कार्यक्रम संयोजक कुलदीप धनखड़ ने रक्तदान को मानव जीवन के लिए आवश्यक कदम बताते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। रक्तदान का किसी पीड़ित व्यक्ति के जीवन दान में इसका बड़ा महत्व है, जिसके कारण उस व्यक्ति को बचाकर उसे दूसरा जन्म प्राप्त होता है। इसलिए हर व्यक्ति को इस प्रकार के आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की। बैठक में रक्तदान शिविर तथा स्वागत तैयारी की व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।इस दौरान पूर्व चेयरमैन भागीरथ सैनी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुरेश बादलीवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मामराज सोलंकी, अशोक जैन, मंडल महामंत्री भोमराज चेची, सत्यनारायण सैनी, सीताराम शर्मा, भागीरथ मल शर्मा, पूर्व महामंत्री सुरेंद्र शर्मा, पूर्व पार्षद रामेश्वर मीणा, नेता प्रतिपक्ष रोमेश मिश्रा, निर्मल जैन, महेश प्रजापत,हेमराज सैनी,रुपेंद्र शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विकास शर्मा, मीडिया प्रभारी दीपेश चौबे, अशोक डीलर, महेश सैनी, गिर्राज सैनी,सन्तोष सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।