विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ‘आपणो स्वस्थ राजस्थान’ से नई शुरुआत, चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर, 7 अप्रैल। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘आपणो स्वस्थ राजस्थान’ के अंतर्गत चिकित्सा क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि “राज्य सरकार जनता से किए गए हर वादे को समयबद्ध व पूर्ण प्रतिबद्धता से निभाएगी। चिकित्सा सेवाओं को सशक्त बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
कार्यक्रम में *निरामय राजस्थान अभियान*, *मिशन मधुहारी*, *मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना*, *ईट राइट राजस्थान*, *मिशन लीवर स्माइल*, *राम रथ मोबाइल मेडिकल यूनिट*, *एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस*, *स्तनपान प्रबंधन इकाइयाँ*, और *एआई आधारित एकीकृत मॉनिटरिंग सिस्टम* जैसी योजनाएं शुरू की गईं। साथ ही मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का मोबाइल ऐप और आयुष पैकेज भी लॉन्च किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की पारंपरिक जीवनशैली और उपवास जैसे सांस्कृतिक आयाम स्वस्थ जीवन की नींव हैं। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि राज्य सरकार रोकथाम और बचाव आधारित स्वास्थ्य मॉडल पर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली यूनिट्स और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। आईओसीएल द्वारा दी गई 117 ट्रू-नॉट मशीनें भी स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गईं।
राज्य सरकार ने एक वर्ष में 24 हजार से अधिक चिकित्सा पदों पर भर्ती पूरी की और 26 हजार पदों पर प्रक्रिया चल रही है। आगामी वर्षों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में अब तक का सर्वाधिक बजट निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री ने *निरामय राजस्थान अभियान* को जन आंदोलन बनाने की अपील की।