कैम्ब्रिज स्कूल ने दिखाई मिसाल, गर्मियों में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे, बच्चों को बांटे 21 सकोरे

जयपुर, 7 अप्रैल। न्यू लोहा मंडी, माचड़ा सीकर रोड स्थित कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने गर्मियों में बेजुबान पक्षियों के लिए सराहनीय पहल करते हुए परिंडे लगाए और विद्यार्थियों को 21 मिट्टी के सकोरे वितरित किए। इस कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने परिंडे में पानी और चुग्गा पात्र में दाना डालकर की।
महावीर सिंह ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी में पक्षियों के लिए पानी और दाना जीवनदायिनी सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रत्येक घर में जितने सदस्य हैं, उतने परिंडे लगाएं और रोज़ाना उनमें दाना-पानी डालने का संकल्प लें, ताकि कोई पक्षी प्यास से दम न तोड़े।
इस अवसर पर बच्चों को मिट्टी के सकोरे देकर उन्हें इस अभियान से जोड़ा गया, जिससे वे प्रकृति और जीवों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ सकें। कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर मनीष निठारवाल, जयपुर टाइम्स के संपादक रामेश्वर लाल जाट, सुनील कुमार जैन, समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद भामू, अध्यापक नीलू खांडल, ओम कंवर, राजेंद्र जानू सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इस अभियान को सभी ने सराहा और इसे एक प्रेरणादायक सामाजिक पहल बताया जो विद्यार्थियों को संवेदनशील नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करेगा।