छठ पूजा के लिए गलता तीर्थ पर विशेष इंतजाम, सुरक्षा और सुविधा पर जोर   जिला प्रशासन ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप

छठ पूजा के लिए गलता तीर्थ पर विशेष इंतजाम, सुरक्षा और सुविधा पर जोर   जिला प्रशासन ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप

 

जयपुर, 06 नवम्बर। आगामी छठ पूजा पर्व के लिए जयपुर के गलता तीर्थ पर जिला प्रशासन ने तैयारियों को पूरा कर लिया है। जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मंदिर ठिकाना गलता जी परिसर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। 

मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां चिकित्सा विभाग की टीमें आपात स्थिति में सहायता हेतु मौजूद रहेंगी। पूरे परिसर को सजावट और लाइटिंग से सुसज्जित किया गया है, जबकि सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं। 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सिविल डिफेंस द्वारा कुंडों के पास गोताखोरों को नियुक्त किया गया है ताकि जलस्रोतों के निकट किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी विभाग ने पानी की उचित व्यवस्था की है ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। 

पूरे आयोजन की नियमित मॉनिटरिंग उपखंड अधिकारी जयपुर प्रथम और उपखंड अधिकारी उत्तर द्वारा की जा रही है। देवस्थान विभाग ने भी अपने कर्मचारियों को तैनात किया है ताकि सभी धार्मिक सुविधाएं समय पर मिल सकें। जयपुर जिला प्रशासन ने हरसंभव प्रयास किया है कि श्रद्धालु शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से छठ पूजा मना सकें।