-मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में बदलाव के लगाए जा रहे कयास भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल जल्द!
जयपुर टाइम्स
जयपुर। भजन लाल सरकार के मंत्रिमंडल में बदलाव के सियासी कयास तेज हो गए है। राजस्थान में बजट पेश होने के साथ सरकार के मंत्रिमंडल में कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मध्यप्रदेश की सियासत में यह बड़ा बदलाव देखने को मिला, जहां मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ विस्तार भी किया गया, तब से ही मध्यप्रदेश के सियासी बदलाव को राजस्थान से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, उस समय भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण कालिक बजट पेश करने की तैयारी कर रही थी, लेकिन उस समय यह काफी चर्चा हुई कि बजट सत्र के बाद भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार हो सकता है। इन चर्चाओं के बीच एक बार फिर सियासी पारा चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। मध्यप्रदेश में बदलाव के बाद राजस्थान में भी संभावना बढ़ गई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी हाईकमान के निर्देश पर वहां के मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए कुछ नए चेहरे को जगह दी। मध्यप्रदेश में बदलाव की सियासी हलचल राजस्थान तक भी पहुंच गई, लेकिन उस समय भजनलाल सरकार अपने पहले बजट को पेश करने जा रही थी, ऐसे में उस समय मंत्रिमंडल में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन अब राजस्थान सरकार का बजट भी पेश हो चुका है। सरकार को काम करते हुए 6 महीने से ऊपर हो चुके हैं, ऐसे में मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी मंत्रिमंडल में बदलाव की सियासी चर्चाएं तेज हो गई है। राजस्थान में भी मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा के बीच सियासी सूत्रों की माने, तो अब मंत्रिमंडल में बदलाव मंत्रियों की परफॉर्मेंस के आधार पर होगा। इसी के आधार पर वर्तमान मंत्रियों के कार्यकाल का नवीनीकरण होगा, उनके परफॉर्मेंस ही तय करेगी कि उनकी अगली पारी जारी रहेगी या नहीं। इसको लेकर दिल्ली में पार्टी हाई कमान के पास बीजेपी के मंत्रिमंडल के सदस्यों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट गई हुई है। जहां उनकी समीक्षा की जा रही है। चर्चा है कि वर्तमान मंत्रिमंडल मे चार से पांच मंत्रियों की परफॉर्मेंस को लेकर बदलाव की संभावना है, उनकी जगह कुछ नए विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
मध्यप्रदेश में बीते दिनों हुए मंत्रिमंडल में विस्तार के बाद अब राजस्थान में भी चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि बजट सत्र के बाद अब भजनलाल सरकार के 7 महीने के कार्यकाल की समीक्षा करते हुए बीजेपी हाईकमान बदलाव कर सकती है। यदि यह कयास सही साबित हुआ, तो चर्चा है कि 8 से 10 नए विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। चर्चा है कि 4 से 5 मंत्रियों की परफॉर्मेंस खराब बताई जा रही है, जिसके कारण माना जा रहा है कि पार्टी इन मंत्रियों को बदल सकती है या उनका विभाग भी चेंज भी कर सकती है।