खेलों इंडिया प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए प्रशिक्षकों के साक्षात्कार 31 जुलाई से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने जारी किया  साक्षात्कार कार्यक्रम 33 जिलों में 15 खेलों के खुलेंगें खेलों इंडिया केन्द्र

खेलों इंडिया प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए प्रशिक्षकों के साक्षात्कार 31 जुलाई से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने जारी किया  साक्षात्कार कार्यक्रम 33 जिलों में 15 खेलों के खुलेंगें खेलों इंडिया केन्द्र


जयपुर। युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर खोले जाने वाले खेलों इंडिया केन्द्र स्थापित करने को लेकर एजेन्सी के माध्यम से लगाए जाने वाले प्रशिक्षक (Past Athlete Champion) के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है।
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष सादुलपुर विधायक पदमश्री डॉक्टर कृष्णा पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 जिलों मे 15 खेलों के खुलने वाले खेलों इंडिया केन्द्रों के लिए प्रशिक्षकों के साक्षात्कार 31 जुलाई से 4 अगस्त तक राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद मुख्यालय जयपुर में जिले वार लिए जाएंगें।
डॉ. पूनिया ने बताया कि बास्केटबॉल खेल जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, जालौर, बाड़मेर व सीकर के लिए 31 जुलाई, एथलेटिक्स खेल झुंझुंनू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर व दौसा एक अगस्त, तीरदांजी खेल बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व डूंगरपुर व बैडमिन्टन खेल पाली, राजसमंद व धौलपुर एवं सॉफ्टबॉल खेल झालावाड़, भरतपुर व नागौर में दो अगस्त, फुटबॉल खेल जोधपुर व सवाईमाधोपुर, हॉकी खेल सिरोही व बांरा एवं वालीबॉल खेल बूंदी व चुरू के लिए तीन अगस्त, बॉक्सिंग खेल कोटा, वुश खेल में चौगान स्टेडियम, जयपुर,  कुश्ती खेल भीलवाड़ा, जूडो खेल उदयपुर, वेट लिफ्टिंग खेल टोंक, कबड्डी खेल करौली व साईक्लिंग खेल बीकानेर के लिए चार अगस्त को प्रशिक्षकों के साक्षात्कार लिए जाएंगें
 साक्षात्कार में इनको मिलेगी वरीयता
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी द्वोणाचार्यी अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि खेलों इंडिया केन्द्रों के लिए होने वाले साक्षात्कार में निम्न अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जायेगी।
पूनिया ने बताया कि पहली प्राथमिकता में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघ के अधीन संबधित खेलों में एकल व टीम खेलों में पूर्व में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधितत्व करने वाले खिलाड़ियों को वरीयता दी जायेगी।
इसी प्रकार दूसरी प्राथमिकता में राष्ट्रीय खेल महासंघ के अधीन संबधित खेलों में एकल व टीम खेलों में पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पदक विजेता व खेलों इंडिया में पदक विजेता खिलाड़ियों को वरीयता प्रदान की जायेगी। तीसरी प्राथमिकता में राष्ट्रीय खेल महासंघ के अधीन संबधित खेलों में एकल व टीम खेलों में पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता व खेलों इंडिया में राज्य का प्रतिनिधितत्व करने वाले खिलाड़ियों को वरीयता प्रदान की जायेगी।
यह रहेगी आयु सीमा
खेलों इंडिया केन्द्रों के लिए होने वाले प्रशिक्षकों के साक्षात्कार के लिए आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है।