रामसिंहपुरा में ममता नायक पहली बिटिया शिक्षिका बनने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर
विराटनगर।ग्राम पंचायत पालड़ी के बाल मित्र ग्राम रामसिंहपुरा में पहली बिटिया ममता नायक सुपुत्री गोपाल नायक को शिक्षिका बनने पर ग्रामीणों में खुशी कि लहर दौड़ गई। ज्ञातव्य है कि गुरूवार को अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक शिक्षा शिक्षक भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया गया।
बाल आश्रम कार्यकर्ता धोलाराम गुर्जर ने बताया कि ममता नायक पहले बाल आश्रम द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम में बच्चों कि पंचायत बाल पंचायत कि सदस्य भी रह चुकी है। तथा ममता बचपन से ही बहुत मेधावी व होनहार छात्रा रही है।गांव में ममता नायक पहली बेटी शिक्षिका बनने से बेटियों के हौसलों में एक नई उड़ान आयेंगी तथा अपने सपनों को पूरा करने के लिए इच्छा शक्ति प्रेरित होंगी। तथा ममता के पिता गोपाल नायक जो कि ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर अपनी बेटी को पढ़ाया जो कि आज पूरे गांव कि बेटियों के लिए मिशाल बन गई है। ममता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता गोपाल नायक, माता सरोज देवी, स्वर्गवासी दादा छोटूराम नायक व दादी तथा चाचा हरफूल नायक को दिया। इसी के साथ ग्रामीणों ने पहली बार गांव में बेटी के शिक्षिका बनने से लोगों में अपार खुशी का माहौल है।इस अवसर पर ममता को लोगों ने बधाई दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर ने दूरभाष पर शुभकामनाएं प्रेषित कि तथा मौके पर पूर्व सरपंच श्रवण घांघल, बाल आश्रम कार्यकर्ता धोलाराम गुर्जर, पालड़ी सरपंच किशोर सिंह कुम्हार ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की है।