जनभागीदारी कार्यक्रमों के तहत ट्रेनिंग ले रहे युवाओं ने किया वृक्षारोपण:संदीप अग्रवाल

जनभागीदारी कार्यक्रमों के तहत ट्रेनिंग ले रहे युवाओं ने किया वृक्षारोपण:संदीप अग्रवाल

चौमू निस।उदयपुरिया मोड़ स्थित निजी विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर में कोलकाता के सॉल्ट लेक इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के निर्देशानुसार व राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के सहयोग से 1 जून से 15 जून 2023 तक जनभागीदारी कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में G20 सम्मिट में भारत की अध्यक्षता व सहभागिता एवं स्वामित्व की भावना के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

एस एल आई ई एम लिमिटेड, कोलकाता के राजस्थान सेंटर के हेड संदीप कर अग्रवाल ने बताया कि सॉल्ट लेक इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कोलकाता द्वारा यूएम कैंपस में बेरोजगार युवाओं को राजस्थान सरकार की स्कीम मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत सौर ऊर्जा से संबंधित ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जा रही है। एस एल आई ई एम लिमिटेड, कोलकाता द्वारा युवाओं की ट्रेनिंग पूरी होने के तत्पश्चात ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। एस एल आई ई एम लिमिटेड, कोलकाता को सरकारों की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग उपलब्ध करवाकर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाती है। 
इसी के तहत आज सौर ऊर्जा के ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे तीनों बेचों के छात्रों ने विश्वविद्यालय कैंपस में जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। युवाओं द्वारा कैंपस में लगभग 20 पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम में एस एल आई ई एम लिमिटेड, कोलकाता  के ट्रेनर राजीव कुमार l, ट्रेनर विजय कुमार, शोभा शर्मा, महावीर सिंह, मगन सिंह व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।