आखिर कब देगी राजलदेसर नगर पालिका सब्जी विक्रेताओं को सब्जी बेचने का अधिकार,स्थाई जगह ना होने के कारण परेशान है सभी परिवार

आखिर कब देगी राजलदेसर नगर पालिका सब्जी विक्रेताओं को सब्जी बेचने का अधिकार,स्थाई जगह ना होने के कारण परेशान है सभी परिवार

**राजलदेसर में स्थाई सब्जी मंडी की कमी से व्यापारी परेशान**

राजलदेसर न्यूज़ सर्विस: राजलदेसर कस्बे की बढ़ती आबादी के साथ, यहां के छोटे व्यापारियों को सब्जी मंडी के अभाव में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से सब्जी मंडी की स्थाई जगह नहीं होने के कारण छोटे दुकानदारों को रोजी-रोटी कमाने में कठिनाइयां हो रही हैं। नगर पालिका द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भावना के तहत दुकानदारों को समय-समय पर नोटिस देकर हटाया जाता है। यह सिलसिला पिछले 20 सालों से जारी है, लेकिन स्थाई सब्जी मंडी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

कस्बे में कई जगहें हैं जहां सब्जी मंडी को स्थाई रूप से स्थापित किया जा सकता है, लेकिन अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया। थोक विक्रेताओं के लिए भी उचित स्थान नहीं होने के कारण उन्हें अस्थाई तौर पर लाल भवन स्कूल के पास सब्जी बेचनी पड़ती है। बारिश के समय बरसाती पानी इकट्ठा होने से उन्हें भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

नगर पालिका में कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी का शासन आता है, लेकिन इस महत्वपूर्ण समस्या पर किसी का ध्यान नहीं गया। नगर पालिका प्रशासन को व्यापारियों के साथ मिलकर इस समस्या का स्थाई समाधान निकालना चाहिए ताकि व्यापारियों को राहत मिले और नगर पालिका के लिए आय का स्रोत भी बन सके। 

स्थाई सब्जी मंडी की कमी के कारण कस्बे के छोटे व्यापारियों को निरंतर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसका स्थाई समाधान निकालना अत्यंत आवश्यक है ताकि इन व्यापारियों का जीवन यापन सुचारू रूप से हो सके।