21 जनवरी को महारैली के लिए जनसंपर्क परवान पर 

21 जनवरी को महारैली के लिए जनसंपर्क परवान पर 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। जनहित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सुजानगढ़ को जिला बनाने के लिए उपखंड कार्यालय के सामने दिए जा रहे धरने को एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में 21 जनवरी को विशाल जनसभा में भाग लेने के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है आर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान अपने चरम पर है। मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल, एडवोकेट बनवारी लाल बिजारणियां, दीनदयाल गुलेरिया, पीथाराम ज्याणी, पूर्व सरपंच भगवानाराम ढिंढारिया, किशनसिंह, राकेश गुलेरिया के नेतृत्व में गांव आबसर, खालिया, बोबासर, हेमासर, मलसीसर, कोलासर, चारियां, बामणियां, खुड़ी, गोविंदपुरा की ढाणी, शोभासर, मुरड़ाकिया, भांगीवाद, गुडावड़ी, सालासर में जनसंपर्क किया गया। गांवों में जनसंपर्क के दौरान गांवों के बस स्टैंड पर गांव वासियों से मिलकर जनसभा में ज्यादा से ज्यादा पधारने के लिए प्रेरित किया। नरेगा योजनान्तर्गत काम कर रहे मजदूरों से मिलकर सुजानगढ़ जिला बनाने की इस मुहिम में शामिल होकर जनसभा को सफल बनाने के लिए अनुरोध किया। 
पीथाराम ज्याणी ने बताया कि गत एक वर्ष से दिए जा रहे धरने के धरनार्थियों द्वारा 1 महीने से गांवों - शहर के बाजार में जनसभा में पहुंचने के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है। जनसंपर्क के दौरान बोबासर सरपंच प्रतिनिधि आनंदसिंह, शोभासर सरपंच इमरान खान, खुड़ी सरपंच नवीन सीलू, पार्वतीसर सरपंच प्रतिनिधि महावीर सिंह, चारिया से समाजसेवी बलवीर सिंह बिजारणियां ने 21 जनवरी को होने वाली जनसभा में अपने अपने गांव से व्यक्तियों के आने जाने के लिए बस की व्यवस्था करने का वादा किया। एडवोकेट रामकुमार मेघवाल ने बताया कि रामलुभाया कमेटी में सुजानगढ़ जिले का नाम आने पर सुजानगढ़, छापर, बीदासर, सांडवा, सालासर तथा आसपास के ग्रामीणों में भारी उत्साह है।