बिना अनुमति सड़क तोड़ने पर कानूनी कार्यवाही की मांग 

बिना अनुमति सड़क तोड़ने पर कानूनी कार्यवाही की मांग 

संबंधित विभाग को लिखा पत्र,डामर खोद खातेदारी में लाइन डालने का लगाया आरोप

सुमेरपुर। उपखंड क्षेत्र के निकटतम ग्राम भारुंदा में बिना अनुमति डामर सड़क तोड़कर पाइप लाइन डालने पर एक व्यक्ति ने उपखंड प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। भारुंदा निवासी प्रकाश कुमार माली ने उपखंड अधिकारी, सार्वजनिक विभाग एवं तहसीलदार को पत्र देकर बताया कि बिना अनुमति डामर रोड तोड़कर पाइप लाइन डालने को लेकर एक व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी
कार्रवाई मांग की है। उन्होंने बताया कि ग्राम भारुंदा में संयुक्त स्वामित्व की खातेदारी स्थित है, उक्त खातेदारी के पास पक्की सड़क आई हुई है,जो सुमेरपुर से भारुंदा में आने जाने वाला  मुख्य मार्ग है। उक्त डामर रोड को मादाराम माली ने सार्वजनिक विभाग की बिना अनुमति लिये एवं बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुज्ञा के डामर रोड तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर कुआं गै,मु वाले में होकर प्रतिबंध क्षेत्र में पाइप लाइन डाली है जिससे मादाराम के द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर प्रकाश कुमार माली ने उचित जांच कर मादाराम माली के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई कि प्रशासन से मांग की है।