पंचायत समिति आंधी की बैठक में बिजली-पानी के मुद्दे छाए
**जमवारामगढ़:** पंचायत समिति आंधी की साधारण सभा की बैठक बुधवार को अंबेडकर सामुदायिक सभा भवन में प्रधान मानसी मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बिजली गुल रहने से अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। 45 मिनट तक रुकी बैठक को बाद में बिना बिजली के ही शुरू किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीणा उपस्थित रहे। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही पर विभागवार विस्तार से चर्चा की गई। पेयजल, विद्युत, कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बाल विकास, राजस्व और वन विभाग से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की गई। वार्षिक कार्य योजना 2024-25 का अनुमोदन भी चर्चा का विषय रहा।
पंचायत समिति सदस्य भगवान सहाय शर्मा, हरिनारायण सैनी, सीताराम सैनी, और दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बिजली और पानी के मुद्दों को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जलदाय विभाग पर टैंकरों में गड़बड़ी और बिजली विभाग पर अघोषित कटौती का आरोप लगाया। जन-प्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर उनकी शिकायतों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
विधायक महेंद्रपाल मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभागों के अधिकारियों की साधारण सभा की बैठक में उपस्थिति अनिवार्य है और उठाए गए सवालों का जवाब देना उनका दायित्व है। उन्होंने कहा कि जनता के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी काम समय पर पूरे होने चाहिए।
विधायक ने क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का वादा किया। उन्होंने जल्द ही दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाइवे पर ट्रॉमा सेंटर खोलने और हाइवे को फोरलेन बनाने का आश्वासन दिया। बैठक में आंधी तहसीलदार कमलचंद शर्मा, विकास अधिकारी रमेश चंद मीणा, जिला परिषद सदस्य जगदीश नारायण शर्मा, विजय मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।