संस्थान के प्रतिभाशाली बच्चों को साइकिल वितरण व उपहार दिए 

संस्थान के प्रतिभाशाली बच्चों को साइकिल वितरण व उपहार दिए 

जयपुर टाइम्स 


चाकसू:- (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ोदिया में सुन्दर मन बाल विद्या मंदिर शिक्षा संस्थान में बुधवार को प्रतिभाशाली बच्चों को साइकिल व सभी बच्चों को निशुल्क शूज व जूराफ दिए गए। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट मुख्य अतिथि अग्निता (नीदरलैंड) रही। वहीं विद्यालय में मराईन ,पॉल, इनिका, अर्जून, योस्ट, बाबरा, फूलचंद (नीदरलैंड) निवासियों का माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। वहीं कक्षा 3‌ से 8 वीं तक के 15 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस दौरान 200 बच्चों को जूते दिए गए। वहीं राजू सैनी, माया सैनी, नवरत्न सैनी ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अशोक प्रजापत, संतोष शर्मा, बरखा सैनी, रिंकू जांगिड़, प्रियंका सैनी, रिमझिम राठोड़, किरण राजावत, मनिषा गुर्जर, कमलेश प्रजापत सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान पिछले साल उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उपहार भी दिया गया। वहीं  इस दौरान साइकिल लेकर छात्र छात्राओं को चहरे खिलते नजर आए।