स्कूल बस और  ट्रेलर की हुई जबरदस्त भिड़ंत। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर हुई मौत 

स्कूल बस और  ट्रेलर की हुई जबरदस्त भिड़ंत।  हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर हुई मौत 
स्कूल बस और  ट्रेलर की हुई जबरदस्त भिड़ंत।  हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर हुई मौत 


लक्ष्मणगढ़,4 जुलाई। राष्ट्रीय राज मार्ग नेचर पार्क के पास निर्माणाधीन जिला अस्पताल  के सामने एक निजी स्कूल बस और ट्रेलर की जबरदस्त  भिड़ंत हुई ।जानकारी के अनुसार फतेहपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर और सीकर की तरफ से आ रही  स्कूली बस में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत  हो गई , भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और स्कूली बस पलट गई। बस के पलट जाने से बस में  सवार बच्चे घायल हो गए, बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन वहा पहुंचा और स्कूल बस का शीशा तोड़कर बच्चों को बस से बाहर निकाला गया जिसके बाद सभी घायलों को स्थानीय राजकीय  जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से स्कूल बस के ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सीकर रेफर कर दिया गया। जानकारी के  अनुसार बस में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चे सवार थे। घायल  बच्चों को लक्ष्मणगढ़ के  जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है एवं जिन बच्चो को ज्यादा चोट आई है उनको सीकर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार  ट्रेलर चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए स्कूली बस को ट्रेलर से भिड़ंत से बचाने  के लिए जोरदार ब्रेक लगाते हुए ट्रेलर को निर्माणाधीन अस्पताल के सामने पड़ी हुई बजरी के पास मोड़ लिया जिससे सिर्फ दोनो ड्राइवर साइड का हिस्सा आपस में टकराया। टक्कर लगने के बाद स्कूली बस पलट गई और वहां कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार बस बगड़ी, बादूसर, रोरू, मानासी, कुमास दिनवा जाटान आदि गांवों के पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में लाने ले जाने के लिए बस काम में ली जाती थी तथा स्कूल की छुट्टी होने के बाद गुरुवार को दोपहर में बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी कि इससे पहले हादसा हो गया। लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस उपाधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जो स्कूल बस द्वारा ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि हादसे में  कुल घायल बच्चों की संख्या 21 है जिनमें से दो को सीकर रैफर किया गया है, वही एक स्कूल टीचर भी हादसे में  घायल हुई है जिनकी स्थिति सामान्य है, स्कूल बस का जो ड्राइवर था उसके फैक्चर आया है और उसको सीकर रैफर कर दिया गया है और जो ट्रेलर का ड्राइवर था उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार हादसे में घायल बस ड्राइवर स्कूल टीचर एवं बच्चे सभी खतरे से बाहर है। सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा दोनो वाहनों को जब्त कर लिया गया है एवं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।