बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा “बैंक मित्रों का सम्मान समारोह“ का आयोजन
सीकर। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, सीकर द्वारा आज “बैंक मित्रों का सम्मान समारोह“ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बैंक के महाप्रबंधक श्री आर.एल.जीनगर, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री एम.एल.मीणा, राजीविका की जिला प्रोजेक्ट प्रबंधक श्रीमती अर्चना मौर्य, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री डी.एस.धनखड़ एवं मुख्य प्रबंधक श्री के.के.सोनी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। बैंक के महत्वपूर्ण सहयोगी “बैंक मित्रों“ की बैंक संबंधी कार्यों में रूचि बनाये रखने व आमजन की सेवा करने हेतु अभिप्रेरित करने के लिये गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान ̋उत्कृष्ट ̋ कार्य करने वाले बैंक मित्रों को महाप्रबंधक महोदय द्वारा मोमेन्टो।पुरस्कार।प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक श्री धनखड़ द्वारा सीकर क्षेत्र की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी बैंक मित्रों के द्वारा प्रदत्त सेवाओं की सराहना करते हुए सभी बैंक मित्रों से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का आवाह्न किया गया ।
कार्यक्रम में बैंक के पथ प्रदर्षक के रूप में बैंक के महाप्रबंधक श्री आर.एल.जीनगर द्वारा विस्तार से बैंक के व्यवसाय, उपलब्धियों एवं वित्तीय समावेषन के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए अवगत कराया कि हमारा बैंक विभिन्न पैरामीटर्स में देष के प्रथम 5 ग्रामीण बैंकों में अपना स्थान रखता है। महाप्रबंधक महोदय द्वारा सभी बैंक मित्रों से कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करने एवं सीकर क्षेत्र को वित्तीय समावेषन के विभिन्न पैरामीटर्स में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने में सहयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री एम.एल.मीणा एवं राजीविका की जिला प्रोजेक्ट प्रबंधक श्रीमती अर्चना मौर्य ने बैंक मित्रों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया एवं उन्हें उचित मार्ग दर्षन प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन बैंक अधिकारी श्रीमती प्रियका चैधरी, कृतिका शर्मा एवं श्री शंकर लाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य प्रबंधक श्री के.के.सोनी द्वारा महाप्रबंधक महोदय सहित सभी आगंतुक बैंक मित्रों व समन्वयकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम संबंधी फोटोग्राफ संलग्न हैं। कृपया, प्रकाषित करवाकर जन सामान्य को लाभान्वित करवाएं।