पालिका की साधारण सभा आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
जयपुर टाइम्स
उदयपुरवाटी। नगर पालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार सुबह 11.15 बजे पालिका सभागार में होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण मामलों पर विचार किया जाएगा। पालिका ईओ राकेश रंगा के अनुसार बैठक में शुलभ व सार्वजनिक सौचालयों को ठेके पर देने, ऑटो टिपर व सफाई कार्य ठेके पर देने, कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के तहत शहर में प्रस्तावित 10 जलाशयों के लिए निशुल्क भूमि आवंटन पर विचार, लोहार बस्ती में सामुदायिक भवन के लिए निशुल्क भूमि आवंटन पर विचार, पालिका की ओर से दूर संचार विभाग को जारी पट्टे की शर्तों की पालना नहीं करने पर जारी विभिन्न पत्रों पर विचार, विज्ञापन होर्डिंग ठेके पर विचार, लाइट वृद्धि पर विचार, मोबाइल चल शौचालय वाहन क्रय करने पर विचार, फायर स्टेशन पर फायर वाहन खड़े करने के लिए टिनशेड व गैराज बनाने पर विचार सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के मुख्य अतिथि विधायक भगवानाराम सैनी रहेंगे।