बाल विवाह न करने की ली शपथ
जयपुर टाइम्स
उदयपुरवाटी। कस्बे के निकट पाली डूंगरी के पास रहने वाली किरण सैनी पुत्री मदन लाल सैनी ने बाल विवाह मुक्त भारत परिवार के साथ बाल विवाह नही करने की शपथ ली। किरण सैनी की शादी 28 नवम्बर को है। दुल्हन बनी किरण सैनी ने कहा कि ना मैने और ना मेरे परिवार ने कभी बाल विवाह किया है इसलिए मैं सभी समाज के लोगो से अपील करना चाहती हूं कि लड़की की आयु 18 वर्ष होने के बाद ही उनका विवाह करें। 27 नवंबर को केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान में स्वयं सेवी संस्थाओं के समूह जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रंस की ओर से संपूर्ण देश में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। नीमकाथाना जिले में शिक्षित रोजगार केंद्र प्रबंधक समिति के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद इस्माईल व अशोक स्वामी की ओर से महिला व बाल विकास विभाग और महिला अधिकारिता विभाग के साथ मिलकर इस अभियान को चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पंचायत समिति व नगर पालिका उदयपुरवाटी, ग्राम पंचायत गुहाला, ग्राम पंचायत डेहरा जोहड़ी, बाघोली, पचलंगी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्रपुरा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवम आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शपथ, कैंडल मार्च व रैली के माध्यम से जनजागरुकता का संदेश दिया गया।