शीशराम गुर्जर ने पैरा वॉलीबॉल में  सिल्वर मैडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया 

शीशराम गुर्जर ने पैरा वॉलीबॉल में  सिल्वर मैडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया 

नीमकाथाना पाटन (निंस.)। निकटवर्ती ग्राम पंचायत डूंगाकीनांगल के राजस्व ग्राम पांचुखरकडा निवासी शीशराम गुर्जर ने  7 अप्रैल व  8 अप्रैल  तक  पेरंबलूर, तमिलनाडु में आयोजित नेशनल फेडरेशन कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 में भाग लिया तथा शानदार प्रदर्शन कर सैकेंड पोजीशन पर रहकर सिल्वर मेडल जीतकर अपने गांव का ही नहीं अपितु राजस्थान का नाम रोशन किया है। राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए पीवीएफआई से मान्यता प्राप्त संस्था राजपुताना पैरालिम्पिक वॉलीबॉल एसोसिएशन के बैनर तले टीम ने भाग लिया जिससे शीशराम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते तमिलनाडु में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल हासिल किया है। शीशराम गुर्जर को सिल्वर पदक जीतने  पर रोजगार सेवा निदेशालय जयपुर के अधिकारी संजीव सोलंकी व सुमन कुंम्पावत ने बधाई दी है।

शीशराम की बचपन से ही खेलों के प्रति रुचि रही
किसान परिवार में जन्मे शीशराम को किसी तरह की कोई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हुई थी उसके बावजूद भी खेलों के प्रति इनकी रुचि बचपन से रही है। शीशराम के पिता काना राम गुर्जर (पांचुखरकडा)) खेती करते हैं तथा बड़ा भाई प्राइवेट जॉब करता है उसके बावजूद भी शीशराम ने अपना होसला नहीं खोया और लगातार राजस्थान की टीम में रहकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। शीशराम  इस खेल के माध्यम से 2022 में आउट ऑफ टर्न जॉब पा चुके हैं,तथा वर्तमान में रोजगार सेवा निदेशालय, जयपुर में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त हैं।

शीशराम ने 2013 से राजस्थान की तरफ से खेल की शुरुआत की
शीशराम 2013 में थर्ड नेशनल चैंपियनशिप में कर्नाटक में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया। 2014 में  सीनियर सीटिंग पैरा वॉलीबॉल नेशनल चैंपियनशिप कर्नाटक में खेला। 2015 में तमिलनाडु में सैकेंड, 2016 में मैसूर में सैकेंड पोजीशन,2017 में कोयंबटूर इंडियन पैरा वॉलीबॉल कोचिंग कैंप में भाग लिया। 2017 में जयपुर में फर्स्ट पोजीशन,2018 में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर थाइलैंड खेलने गए, 2019 में आठवीं सीनियर मैन एंड वूमेन सीटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता तमिलनाडु में  भाग लिया जिससे थर्ड पोजिशन पर रहे। 2021 में 10वीं प्रतियोगिता  उडप्पी में आयोजित हुई उसमें भाग लिया तथा थर्ड पोजिशन पर रहे।2023 में आयोजित प्रतियोगिता कर्नाटका में नेशनल चैंपियनशिप और नेशनल फैडरेशन कप में खेल कर राजस्थान का मान बढ़ाया तथा सिल्वर मेडल जीता।