UPSC में चयन होने पर श्रीमाधोपुर में निकाला जुलूस

कस्बे के लोगों ने किया स्वागत
हासिल की थी 212वीं रैंक
श्रीमाधोपुर
UPSC में श्रीमाधोपुर के कल्याणपुरा निवासी प्रियंका भार्गव का चयन होने की खुशी में रविवार को श्रीमाधोपुर शहर में जुलूस निकाला गया। जगह-जगह शहरवासियों ने माला-साफा पहनाकर और पुष्प वर्षा कर प्रियंका भार्गव का स्वागत किया।
तिरंगा रैली के साथ जुलूस शहर के पंचायत समिति से शुरू होकर स्टेशन रोड, हॉस्पिटल चौराहा, बस स्टेंड, रींगस बाजार, चौपड़ बाजार, खंडेला बाजार, गौशाला बाजार, गणेश मंदिर, ब्रह्मचारी मोड़, न्यू कोर्ट से होते हुए कल्याणपुरा पहुंचा। इससे पहले शनि मंदिर परिसर में भार्गव समाज के लोगों के द्वारा प्रियंका का माला, साफा, चुनरी ओढाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।
शारीरिक शिक्षक सतवीर सामोता और प्रियंका के ताऊ सुभाषचंद्र भार्गव ने बताया कि जुलूस कल्याणपुरा गांव के सरकारी माध्यमिक स्कूल में पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि कल्याणपुरा गांव निवासी प्रियंका भार्गव पुत्री दिलीप कुमार ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया रैंक 212वीं प्राप्त की है। इनके पिता दिलीप कुमार बीएसएफ से हेड कांस्टेबल पद से रिटायर्ड है। प्रियंका ने कल्याणपरा के सरकारी स्कूल से आठवीं तक की पढ़ाई की
इसके बाद दिल्ली में रहकर बीकॉम किया और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी