जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने किया "हरित सीकर एक जन अभियान" का शुभारम्भ

जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने किया "हरित सीकर एक जन अभियान" का शुभारम्भ

सीकर, 25 जून। "हरित सीकर एक जन अभियान" कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने जिला परिषद परिसर में वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक नागरिक से एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया ताकि राजस्थान राज्य एक हरे-भरे प्रांत के रूप में अपनी पहचान बना सके और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के "हरित राजस्थान" के विजन को साकार किया जा सके।

कार्यक्रम में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अधिशाषी अभियंता विनोद दाधीच, सहायक अभियंता पवन कुमार, निजी सहायक श्रीकांत मिश्रा, लेखाधिकारी भंवरलाल चिराणियां सहित सभी अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे। 

गायत्री कंवर ने वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष न केवल पर्यावरण को शुद्ध करता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक हरे-भरे और स्वस्थ भविष्य की नींव रखता है। 

अधिकारियों और कार्मिकों ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया और अभियान की सफलता के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस मौके पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण और हरित सीकर के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।