रेलवे के ओवरब्रिज की सीढ़ियों से गिरने से वृद्ध  की मौत

रेलवे के ओवरब्रिज की सीढ़ियों से गिरने से वृद्ध  की मौत


फुलेरा (राजकुमार देवाल) रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं के अभाव में बनाए गए ओवरब्रिज की ऊंचाई अधिक होने से एक वृद्ध की जान चली गई । जानकारी के अनुसार सांभर निवासी वृद्ध गोपाल मांधणा प्रातः दिल्ली जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर तीन पर आने वाली मालानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे,तभी रेलवे की और से मालानी एक्सप्रेस का प्लेटफार्म नंबर एक पर आने का अलाउंस किया गया । अलाउंस होने पर वृद्ध पहाड जैसी पुलिया पर चढ़कर जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने के लिए सीडीओ पर से उतर रहा था कि अचानक पैर फिसल जाने के कारण घायल हो गया । वृद्ध के गिर जाने पर दैनिक रेल यात्रा करने वाले यात्रियों की मदद से घायल व्यक्ति को सीडीओ से नीचे उतार कर उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ट्रेन में बैठाने आये मृतक गोपाल मांधना के मित्र दिनेश जौहरी ने बताया कि फुलेरा स्टेशन पर बने नए ब्रिज की ऊँचाई अधिक होने व ट्रेनो के आने पर अचानक प्लेटफार्म चेंज करने के कारण मेरे मित्र की जान गई है । रेलवे विभाग से अनुरोध करते हुए दिनेश जौहरी ने कहा कि विभाग को जल्द ही इस पहाड़ जैसे ब्रिज पर या तो एक्सीलेटर या लिफ्ट किसी सुविधा दी जानी चाहिए ।