संदीप गुर्जर को सैनिक सम्मान के साथ नम आंखों ने दी अंतिम विदाई
अंतिम शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब,शोक में डूबा क्षेत्र
विराटनगर/भाबरू।कस्बे के निकटवर्ती जयसिंहपुरा निवासी संदीप गुर्जर की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई।जिसकी सूचना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।वहीं संदीप गुर्जर को सेना के वाहन में पैतृक गांव लाया गया। जहां युवाओं ने प्रागपुरा से बड़ी संख्या में बाइक रैली सहित अंतिम शव यात्रा निकाली।वही पैतृक गांव में सेना का वाहन पहुंचने के बाद कोहराम मच गया। इस दौरान संदीप गुर्जर को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जैसे ही पार्थिव देह घर में ले जाया गया वैसे ही पत्नी केशनता देवी, पुत्र क्रिश व बेटी प्रियांशी फफक फफक कर रोने लगे।जानकारी के अनुसार संदीप गुर्जर पंजाब ब्रिगेड ऑफ द गॉड्स थल सेना 10 गार्ड में हवलदार के पद पर कार्यरत थे।वही सैनिक सम्मान के लिए आए टीम के लोगों में से सूबेदार जकरुद्दीन ने बताया कि हवलदार संदीप ड्यूटी जाने की तैयारी को लेकर बाथरूम में गए थे। जिसके बाद वही अचेत अवस्था में मिले इस दौरान सूचना पर उपस्थित लोगों ने दरवाजा तोड़कर सैनिक संदीप गुर्जर को बाहर निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान सैनिक संदीप गुर्जर की मौत हो गई।बुधवार सुबह उनका पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक ग्राम लाया गया।दोपहर में जवान को सेना के अधिकारियों ने अंतिम सलामी दी। इसके बाद श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। मुखाग्नि बेट क्रिश ने दी।
पत्नी ने किया अंतिम प्रणाम
संदीप की पत्नी केशनता ने अंतिम प्रणाम किया। काफी देर तक पथराई आंखों से संदीप के पार्थिव देह को निहारती रहीं। उनके बेट क्रिश ने पार्थिव देह को आखिरी बार साष्टांग प्रणाम कर अंतिम नमन किया। मृतक सैनिक के भाई व भाभी व अन्य परिजनों की आंखों के आंसू थम नहीं रहे थे। लोगों के अंतिम दर्शन के बाद अंतिम संस्कार के लिये पूरे सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई।
अर्पित किये गए पुष्प चक्र
शोकसभा स्थल पर अंतिम दर्शन के लिए रखी गई पार्थिव देह पर विधायक इंद्राज गुर्जर,भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़, पूर्व विधायक रामचंद्र सराधना, एसडीएम राजवीर सिंह यादव,प्रशिक्षु एसडीएम गरिमा शर्मा, तहसीलदार पिंकी गुर्जर, विराटनगर डीवाईएसपी संजीव चौधरी, भाबरु थानाधिकारी अतर सिंह यादव,भाजपा नेत्री रत्नाकुमारी, प्रधान प्रतिनिधि कन्हैयालाल गुर्जर,भाजपा नेता हरिप्रशाद बल्लीवाल,भाजपा नेता महेश हलसर,भाजपा नेता गौरव यादव, भाजपा नेता जी एल यादव, छितोली सरपंच शीशराम दायमा, किसान संघ से भगवत सिंह, भाजपा नेता महेंद्र सिंह शेखावत, हरिसिंह सिंधु, हीरालाल बुनकर, कुनेड पूर्व सरपंच राजेश यादव,सहित अनेक सरपंचों व जनप्रतिनिधियों व सेना के अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किया।
हर आंखें थी नम
संदीप के गांव में बुधवार की सुबह कुछ अलग थी। किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला था और हर परिवार शोक मग्न था। इस गांव को आने वाले हर रास्ते में संदीप के अंतिम दर्शन के लिए आने वाले लोग ही लोग नजर आ रहे थे। इनकी जुबान पर संदीप की वीरता के किस्से ही थे।अंतिम संस्कार स्थल पर जैसी ही शहीद को मुखाग्नि दी गई वैसे ही हर आंखे नम हो गईं।
उमड़ा जनसैलाब
अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। गांव की सड़क लोगों से भर गई थी। उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग अपने दालान, दुकान और घरों की छतों पर भी बड़ी संख्या में लोग खड़े रहे। हर कोई अपने इस बहादुर सैनिक को श्रद्धांजलि दे रहा था।
गूंज उठे भारत माता की जय के नारे
संदीप की मुखाग्नि के साथ ही भारत माता की जय के नारे गूंज उठे। हजारों लोग नम आंखों से संदीप को पंच तत्व में विलीन होते देख रहे थे।
प्रशासनिक लोग रहे मौजूद
अंतिम शव यात्रा के रूप में बाइक तिरंगा रैली प्रागपुरा से लेकर अंतिम विदाई जयसिंहपुरा तक निकाली गई जहा पुलिस सहित भारी संख्या में प्रशासनिक लोग मौजूद रहे।