विश्व आदिवासी दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह आज

विश्व आदिवासी दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह आज


विराटनगर। विश्व आदिवासी दिवस पर बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का होगा आयोजन।आदिवासी मीणा सेवा संघ इकाई विराट नगर के अध्यक्ष धर्मेंद्र मीणा,पूर्व अध्यक्ष कैप्टन बनवारी लाल मीणा ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को बागावास चौरासी बस स्टैंड पर मनाया जाएगा । विश्व आदिवासी दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह मनाने के लिए पूरे क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीमें बनाकर जोर-शोर से तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।इस अवसर पर तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा,जिसमें कक्षा 10 व 12 वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । इसके साथ ही नवनियुक्त सरकारी कर्मचारी तथा किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का भी प्रतीक चिन्ह व प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।