महिला रेसलर के साथ दुर्व्यवहार पर राजस्थान राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान महिला आयोग अध्यक्ष ने की न्याय की मांग

महिला रेसलर के साथ दुर्व्यवहार पर राजस्थान राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान महिला आयोग अध्यक्ष ने की न्याय की मांग


जयपुर। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज ने कहा कि हमारे देश की बेटियां जिन्होंने तिरंगे की आन बान और शान के लिए संघर्ष कर गांव से निकलकर शहर तक आई शहर से आगे बढ़कर विदेश तक गई वही बेटियां आज जब सरकार से इंसाफ की गुहार कर रही हैं तो उसे सुनने वाला कोई नहीं है।
महिला आयोग अध्यक्ष ने गुरुवार को राजस्थान राज्य महिला आयोग कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बात कही। 
उन्होंने कहा जिन बेटियों ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है, देश के लिये मेडल जीते हैं, उन्हीं बेटियों को सरकार दंगाई साबित करने में तुली हुई है।  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मस्तक ऊंचा करने वाली शक्तिशाली एवं ताकतवर सम्मानित महिला खिलाड़ी  की स्थिति ऐसी है तो आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर वर्ग  की सुनवाई कौन करेगा । खिलाड़ी पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं साथ ही देश के युवाओं का प्रेरणा स्रोत है, इन्हें देखकर देश के लाखों युवा आगे आने का स्वप्न देखते है। यह केवल हमारा नहीं अपितु पूरे राष्ट्र का मुद्दा है । 
उनका कहना था कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की आवाज पर कार्यवाही ना होना पूरे देश के युवाओं को लिए खेलों के प्रति नकारात्मकता का स्त्रोत्र बन रहा है। उनका कहना है कि इस प्रकरण की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी यह है कि यह अपने घरों की, समाज की विकट परिस्थितियों को पार कर खेल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना रखने वाली देश की लाखों-करोड़ों महिलाओ को हतोत्साहित कर रहा है।
उनका कहना है कि इस मामले पर सभी राज्यों के महिला आयोग को एक होना चाहिए। 
आयोग अध्यक्ष ने महिला पहलवानों के के लिए इंसाफ की बात करते हुए जांच पूरी होने तक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण को निलंबित करने की मांग की साथ ही कानून के तहत निष्पक्ष जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग की।