सुभाष चैक में गंदे पानी की निकासी की समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना कलक्टर को दिया ज्ञापन

सुभाष चैक में गंदे पानी की निकासी की समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना कलक्टर को दिया ज्ञापन


चूरू। मुख्य बाजार स्थित सुभाष चैक में गंदे पानी की निकासी की समस्या को लेकर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया तथा विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। 
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में जगह-जगह बरसाती पानी एकत्रित होने तथा गंदे पानी की लड़खड़ाई व्यवस्था को लेकर सुभाष चैक पर धरना देकर आक्रोश जताया। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत व दीनदयाल सैनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बरसाती पानी से अवरुद्ध हुए मार्ग की स्थिति को देखते हुए धरना स्थल से भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद के आयुक्त को समस्या ग्रस्त क्षेत्र सुभाष चैक में आकर मौका मुआयाना करने के लिए फोन लगया। आयुक्त का फोन बंद होने पर कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार मार्ग को बंद कर विरोध जताया। 
विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सुभाष चैक परिक्षेत्र की स्थिति यह है कि यहां आए दिन सड़क पर गंदा पानी एकत्रित होता है। थोड़ी सी बारिश पर तो स्थिति यह हो जाती है कि लोगों को गंदे पानी से मार्ग तय करना पड़ता है। वाहनों की आवजाही बंद हो जाती है। क्योंकि गड्ढों से युक्त सड़क पर पानी भर जाने से वाहन यहां से निकलने की रिस्क नहीं लेते जिससे लोगों को गंदे पानी से होकर रास्ता पार करना पड़ता है। सफेद घंटाघर से लेकर दादाबाड़ी, भैरवजी मंदिर मार्ग गंदे पानी के कारण अवरुद्ध हो रहा है जबकि  बागला स्कूल बाॅस्केट मैदान शिव मंदिर के आगे के मार्ग की तो स्थिति है कि कई माह बीत गए है यहां पर गंदे पानी के भराव ने स्थाई रूप ले लिया है। बूंटिया मार्ग, वनविहार काॅलोनी, पूनियां काॅलोनी सहित शहर के कई इलाके गंदे पानी समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद नगर परिषद गंदे पानी की निकासी के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है यह आरोप लगाते हुए यहां उपस्थित नागरिकों ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए नगर परिषद की ओर से पानी निकासी के लिए लगाई गई मोटरे या जो चलती नहीं या फिर मोटरे इतनी कमजोर है कि पानी उठाती ही नहीं है। निरंतर पानी जमा रहने से जोहरी सागर परिक्षेत्र का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। 
इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलक्टर को ज्ञापन देकर गंदे पानी की निकासी की समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की और कहा कि मानसून से पहले समस्या का समाधान हो जाएगा तो इससे लोगों को राहत मिलेगी। ज्ञापन देनेवालों में पूर्व अध्यक्ष बसंत शर्मा, नगर अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, जिला महामंत्री भास्कर शर्मा, जिला सोशल मीडिया सहसंयोजक सुरेश मिश्रा, भाजपा ओबीसी के महामंत्री विष्णु सोनी, भाजयुमो जिला महामंत्री कपिल रक्षक, अनिता जोशी, दिनेश लाटा, पार्षद असलम डायर पूर्व पार्षद भंवरू खा, संतोष महनसरिया, जिला प्रवक्ता दिनेश शर्मा, जगदीश रिबियेवाला, मण्डल महामंत्री राजेश माटोलिया, विनोद प्रजापत, रामावतार लोहिया, विमल धुत, लाला चायवाला, आनन्द रैगर, रसीद खान, जयपाल सिंह, मोनू जोड़ी, मुकेश इसरान, राहुल शर्मा, पंकज सारस्वत हिमांशु राजकुमार सैनी आदि कार्यकर्ता शामिल थे।