जनसम्पर्क कर जनसभा के लिए दिया जा रहा है न्यौता

जनसम्पर्क कर जनसभा के लिए दिया जा रहा है न्यौता


सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ को जिला बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उपखण्ड कार्यालय के बाहर चल रहे धरने के एक साल पूरा होने के उपलक्ष में जनहित संघर्ष मोर्चा द्वारा विशाल जन सभा का आयोजन 21 जनवरी को किया जायेगा। जनसभा को लेकर मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मुख्य बाजारों, गलियों और चौराहों पर आमजन एवं व्यापारियों से जनसम्पर्क कर उन्हे जनसभा में आने का न्यौता दिया जा रहा है। जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एड. रामकुमार मेघवाल ने बताया कि सुजानगढ़ को जिला बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने को 21 जनवरी को एक वर्ष पूरा होगा, जिसके उपलक्ष में बड़ी जनसभा का आयोजन किया जायेगा। मेघवाल ने बताया कि क्षेत्र के शहरों, कस्बों एवं गांवों में आमजन, व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं एवं जनप्रतिनिधियों तथा निजी एवं सरकारी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों से जन सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में पंहुचने का आह्वान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि विगत एक महीने से ग्रामीण क्षेत्र में जनसम्पर्क करने के बाद अब शहरी क्षेत्र में लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है। गुरुवार को शहर के पुलिया, लाडनूं रोड़, लाडनूं बस स्टैंड सहित मुख्य बाजार में जनसभा को लेकर जनसंपर्क किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों व आमजन से मिलकर जनसभा में पहुंचने का न्यौता दिया। जनसंपर्क में कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया, पार्षद सिराज खान कायमखानी, साबिर अली चौहान, पूनमचंद मेघवाल, गजानंद प्रजापत, इस्माईल खां, पीथाराम ज्याणी, लियाकत खां, किशनलाल छरंग, जगदेव बेड़ा, महबूब बडग़ुजर, सत्यनारायण माली, एडवोकेट गंगाधर मूंड आदि साथ थे।